Jaipur Art Festival: इस बार 24 जनवरी से आयोजित होगा जयपुर कला महोत्सव
Jaipur Art Festival: देश की महिला शक्ति को समर्पित होगा कला मेला, 80 प्रतिशत कलाकृतियां महिलाओं की होगी देश के विभिन्न राज्यों के कई नामी और वरिष्ठ कलाकारों की कलाकृतियां और जीवंत प्रदर्शन होगा खास

Ananya soch: Jaipur Art Festival
अनन्य सोच, जयपुर। Jaipur Art Festival: शहर का चर्चित अखिल भारतीय कला महोत्सव ‘जयपुर कला महोत्सव’ (Jaipur Art Festival) का सातवां एडिशन इस बार 24 से 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस बार भी ये कलात्मक आयोजन जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किया जाएगा. मेले में इस बार देश के कई नामी चित्रकार,मूर्तिकार और इंस्टालेशन कलाकार पांच दिन तक अपने हुनर का जीवंत प्रदर्शन करेंगे साथ ही यहां लगने वाली स्टाल्स पर अपनी कलाकृतियां भी सजाएंगे. इस बार का मेला देश की महिला शक्ति को समर्पित होगा. यहां प्रदर्शित होने वाली कलाकृतियों में 80 प्रतिशत कलाकृतियां महिला कलाकारोें की होंगी.
मेला राजस्थान यूनिवर्सिटी फाइन आर्ट डिपार्टमेंट एवं प्रतिभा एज्यूकेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सोसाईटी के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के एचओडी रजत पंडेल और कला मेला संयोजक बी.एम. चांदना ने बताया कि जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आयोजन करने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महोत्सव में लगभग 150 स्टाल्स लगाए जाएंगे जो पेन्टिंग्स, स्कल्पचर के अतिरिक्त डिजाइन, क्राफ्ट और इन्स्टालेशन से सजेंगे.
इन विधाओं के कलाकार करेंगे प्रदर्शन
मेले में देश के कई प्रांतों के कलाकार पेंटिंग, स्कल्पचर, पोटरी,टेक्सटाईल, फोटोग्राफी, पेपेरमैशी, ज्यूलरी, मैटल क्राफ्ट, आर्कीटेक्चर, वुड क्राफ्ट और इंस्टालेशन कलाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. मेले में राजस्थान यूनिवर्सिटी के करीब 100 स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स भी कला महोत्सव में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.
इन कलाकारों की कृतियां होंगी आकर्षण का केन्द्र
दिल्ली की रूकी चटर्जी, विभा सिंह, जयपुर की कविता उपाध्याय, रश्मि सिंह बंगाल से सोनाली मोइत्रो पॉल, शम्पा गिरी, सुब्रतो घोष, गौतम दास, जयदेव बाला, महाराष्ट्र से दिलीप नारायण राव पुराणिक, विनय आर. जोशी, रवि गोस्वामी, हितेन्द्र गवाड़े, विश्वपति माईती, दिल्ली के तीर्थंकर बिस्वास, जयपुर से सुमित सेन, शुभांकर बिस्वास, श्वेत गोयल और मिनिचएर आर्टिस्ट शंकर सिंह राजावत.