63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में पुरस्कृत हुए राज्य के कलाकार
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को अकादमी संकुल स्थित कला दीर्घा में किया गया।
प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला थे। जबकि विशिष्ठ अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने की। अकादमी अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण व्यास ने अपने स्वागत उदबोधन में सभी गणमान्य व्यक्तियों आगन्तुकों का स्वागत किया तथा सभी पुरस्कृत कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर पुरस्कृत 9 कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये नकद, स्मृति चिन्ह, शॉल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।