पहली बार इंटरनेशनल जज चुनेंगे चैंपियन डॉग

जयपुर डॉग शो 2023' 8 जनवरी को जापान और फिलीपींस के जज करेंगे शो को जज 

पहली बार इंटरनेशनल जज चुनेंगे चैंपियन डॉग

अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान में पहली बार इंटरनेशनल जज डॉग्स को परख कर उन्हें चैंपियन घोषित करेंगे। आगामी 8 जनवरी को जयपुर में कैनल क्लब ऑफ राजस्थान की ओर से आयोजित होने जा रहे 'जयपुर डॉग शो 2023' में जापान के टोमोनोरी आइजावा और फिलीपींस के सिमोन सिम, देशभर से इकठ्ठे होने जा रही डॉग्स की अलग-अलग ब्रीड्स को जज करेंगे। कैनल क्लब ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर के सेक्रेटरी वीरेन शर्मा ने बताया कि राजस्थान ने केसीआई की यह योग्यता प्राप्त कर ली है जिसमें इंटरनेशनल जज डॉग शो के आ सकते हैं। इससे पहले दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में आयोजित डॉग शो में ही इंटरनेशनल जजों ने शिरकत की है। राजस्थान में यह पहला मौका होगा। इस दौरान नगर निगम और कैनल क्लब ऑफ इंडिया द्वारा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कैंप भी लगेगा जिसमें डॉग ओनर्स अपने डॉग का जरूरी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

हर ब्रीड का डॉग कर सकता पार्टिसिपेट, ट्रेनिंग आवश्यक नहीं –
फर्स्ट इंडिया के एडिटर इन चीफ व इस डॉग शो के आयोजक जगदीश चंद्र ने बताया कि जयपुराइट्स में डॉग्स को लेकर बढ़ रहे ट्रेंड के चलते ऐसे आयोजनों से डॉग लवर्स के उत्साह में और बढ़ोतरी होती है। इस बार 'जयपुर डॉग शो 2023' में कई एक्टीविटीज पहली बार होने जा रही हैं जिसे लेकर डॉग लवर्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 'द डॉग्स फेस्ट' में डॉग एंड ओनर्स रैंप वॉक, बच्चों के लिए ड्रॉइंग कॉन्टेस्ट, डॉग्स के लिए फुल बॉडी चेकअप और ग्रूमिंग स्टेशन भी होगा। कॉम्पिटिशन में पशु क्रूरता थीम पर बेस्ट ड्राइंग बनाने वाले बच्चे को एक डॉग गिफ्ट किया जाएगा। 

अडॉप्ट कर दे सकते हैं डॉग को बेहतर जिंदगी --  
इस दौरान एक डॉग अडॉप्शन कैंप भी आयोजित किया जाएगा जिसमें इंडी पपीज को फ्री अडॉप्शन के लिए रखा जाएगा। वीरेन ने बताया कि देशी डॉग्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की एक्टिविटी की जा रही है। 'जयपुर डॉग शो 2023' में आने वाले विजिटर्स पपीज को अडॉप्ट कर उन्हें बेहतर जिंदगी देने की इस नेक पहल में हिस्सा ले सकते हैं। दिनभर अलग-अलग एक्टीविटीज होने के बाद पेट फेयर अवॉर्ड नाइट होगी जिसमें अलग-अलग कैटेगिरी में जीते गए डॉग्स को अवॉर्ड दिया जाएगा।