पखावज पर चोताल ताल की प्रस्तुति
Ananya soch: Net Theatre programs
अनन्य सोच। Net Theatre programs: मुंबई के ऋतुराज भोंसले ने पखावज पर चोताल ताल की प्रस्तुति देकर नेट थिएट कार्यक्रमों की कड़ी को आगे बढ़ाया. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मुंबई निवासी भोंसले ने वादन मे गुरू के सबक को खूबसुरती से प्रस्तुत किया. ऋतुराज ने घरानेदार परणे, सुन्दर तिहाई व अनके लयकारी और पखावज की दुर्लभ बंदीशों को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह की ओर से कलाकारों को स्मृति चिन्ह दिए गए.