Actress Vidya Balan became the national ambassador of the program 'Sanjeevani: United Against Cancer': विद्या बालन संजीवनी: यूनाइटेड अगेंस्ट कैंसर’ कार्यक्रम की बनी राष्ट्रीय एंबेसडर

अविनाश पाराशर।

Actress Vidya Balan became the national ambassador of the program 'Sanjeevani: United Against Cancer': विद्या बालन संजीवनी: यूनाइटेड अगेंस्ट कैंसर’ कार्यक्रम की  बनी राष्ट्रीय एंबेसडर
Ananya soch: Sanjivani: United Against Cancer' program brand ambassador Actress Vidya Balan
अनन्य सोच। Sanjivani: United Against Cancer' program:  Actress Vidya Balan को Federal Bank Hormis Memorial Foundation and News18 Network के  ‘Sanjivani: United Against Cancer' program के दूसरे चरण के लिए राष्ट्रीय एंबेसडर नियुक्त किया गया. इस अभियान #TimeNikaaleinScreenKarein के तहत एक सार्वजनिक सेवा संदेश के माध्यम से विद्या बालन लोगों से अपील करती हैं कि वे कैंसर की समय से जांच करवाने के लिए समय निकालें. इस अभियान का उद्देश्य शुरुआती कैंसर स्क्रीनिंग के प्रति लोगों के रवैये में बदलाव लाना है और जागरूकता फैलाना है. कैंसर दुनिया भर में मृत्यु के सबसे सामान्य कारणोंफेडरल बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एमवीएस मूर्ति ने कहा, "हमारा उद्देश्य नियमित परीक्षण और प्रारंभिक निदान के महत्व को बढ़ावा देना है. संजीवनी कार्यक्रम का लक्ष्य कैंसर जागरूकता बढ़ाना दीपशिखा गोयल सुरेंद्रन ने कहा कि विद्या बालन के इस अभियान से जुड़ने से हम उम्मीद करते हैं कि यह संदेश पूरे भारत में लोगों तक पहुंचेगा और जीवन बचाएगा.