Women Leaders India Fellowship: रिलायंस फाउंडेशन और वाइटल वॉइसेस ने 50 महिलाओं को लीडरशिप फेलोशिप के लिए चुना

अविनाश पाराशर। सामाजिक बदलाव में अग्रणी महिलाओं को मिलेगा नेतृत्व विकास का अवसर

Women Leaders India Fellowship: रिलायंस फाउंडेशन और वाइटल वॉइसेस ने 50 महिलाओं को लीडरशिप फेलोशिप के लिए चुना

Ananya soch: Reliance Foundation and Vital Voices select 50 women for leadership fellowship

अनन्य सोच, मुंबई। Women Leaders India Fellowship: रिलायंस फाउंडेशन ने वाइटल वॉइसेस के साथ मिलकर 2024-25 वुमन लीडर्स इंडिया फेलोशिप के लिए 50 उत्कृष्ट महिलाओं का चयन किया है. इस फेलोशिप का उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं और आंत्रप्रेन्योर्स को साथ लाकर, उन्हें जलवायु, शिक्षा, आजीविका, खेल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बेहतर नेतृत्व के लिए तैयार करना है. इन महिलाओं का उद्देश्य भारत की प्रमुख सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने में योगदान देना है.

वुमन लीडर्स इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम का शुभारंभ 13 सितंबर को मुंबई में हुआ, जहां चुनी गई फेलो को नेटवर्किंग के अवसर मिले और उन्होंने भारत व अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों से मूल्यवान जानकारी प्राप्त की. रिलायंस फाउंडेशन की निदेशक, ईशा अंबानी ने इस मौके पर कहा, “महिलाओं का नेतृत्व असंभव को संभव बना देता है. वे नई दृष्टिकोण और विचारधारा को सामने लाती हैं। इन 50 फेलो को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई.

वाइटल वॉइसेस ग्लोबल पार्टनरशिप के प्रेसिडेंट और सीईओ, एलिस नेल्सन ने कहा, "रिलायंस फाउंडेशन के साथ यह साझेदारी हमें बेहद उत्साहित करती है. इसके माध्यम से हम उन भारतीय महिलाओं का समर्थन कर रहे हैं जो सामाजिक बदलाव में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.