पत्रकार कॉलोनी मे सिवरेज लाइन जल्द -भजन लाल

पत्रकार कॉलोनी मे सिवरेज लाइन जल्द -भजन लाल

अनन्य सोच। पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर मे सिवरेज लाइन जल्द बिछाई जाएगी। ये आश्वासन मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने  पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारियों को दिया. मुख्य मंत्री शनिवार की देर रात एक निजी कार्यक्रम मे पत्रकार कॉलोनी आये थे. समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा एवं महा सचिव ने गुलदस्ता भेंट क़र उनका स्वागत किया। सर्वोदयी ने मुख्य मंत्री से कॉलोनी मे सिवरेज नहीं होने की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने जल्द हीं कॉलोनी मे सिवरेज लाइन बिछाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल हुए. पत्रकार कॉलोनी 2003 मे जे डी ए ने बसाई थी लेकिन 21 साल बाद भी सिवरेज लाइन से नहीं जोड़ी गईं है, जिससे सड़को पर गन्दा पानी फ़ैल रहा है और बीमारी की आशंका बनी रहती है और सड़क टूट जाति है. सिवरेज की समस्या को लेकर समिति के पदाधिकारी निरंतर मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियो से मिलते रहे है.