Bal Gopal Competition 2023: बच्चों को 6 ग्रुप्स में बांटा, नवजात से लेकर 7 साल तक के बच्चें लेंगे भाग
studio big boss: बिड़ला सभागार में आज होगा आयोजन, शाम 5 बजे से होगा शुरू 200 से ज्यादा बच्चें राधा कृष्ण के रूप में बनाएंगे जन्माष्टमी यादगार
Ananya soch: Bal Gopal Competition 2023
अनन्य सोच, जयपुर।
Bal Gopal Competition 2023: राधा कृष्ण के रूप में नन्हें-मुन्हें जन्माष्टमी के पर्व को और भी यादगार बनाएंगे. मौका होगा स्टूडियो बिग बॉस की ओर से आयोजित होने जा रहे बाल गोपाल प्रतियोगिता 2023 का. आज बिड़ला सभागार में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में शहर और आस पास के क्षेत्रों से 200 से ऊपर बच्चें शामिल होंगे. इस दौरान कांटेस्ट के लिए बच्चों को 6 ग्रुप्स में बांटा गया है जिसमें नवजात से लेकर 7 साल तक के बच्चें प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. studio big boss के इस कार्यक्रम की शुरुआत अट्रेक्शन डांस ग्रुप की राधा कृष्ण लीला से प्रेरित मनमोहक डांस प्रस्तुति से होगा. जिसके बाद छोटे बच्चें अपनी माओं की गोद में रैंप पर अठखेलियां करेंगे. वहीं बड़े बच्चें अपने माता-पिता की उंगली थाम रैंप पर वॉक कर दर्शकों का दिल जीतेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को सहभागिता के लिए मोमेंटो भेंट स्वरुप दिए जाएंगे. साथ ही हर ग्रुप से दो राधा और कृष्ण अपनी साज सज्जा और तैयारी के तर्ज़ पर विजेता के तौर पर जीतेंगे.