रॉबिन हुड आर्मी ने जयपुर के बच्चों को खिलाया क्रिकेट
अविनाश पाराशर।
Ananya soch:
अनन्य सोच। रॉबिन हुड आर्मी (Robin Hood Army) ने जरूरतमंद 10 मिलियन नागरिकों की सेवा करने के लिए अभियान में 3 लाख से अधिक नागरिकों को सेवा की.
इस दौरान जयपुर में 15 से 25 अगस्त तक काम किए गए. जयपुर से सोनल अग्रवाल ने बताया, कि ऋषिकुल विजय कैंपस में एक सिटीजन कप का आयोजन किया गया.
प्रतिभाशाली बच्चों की 8 टीमों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों के लिए कस्टम जर्सी, नए जूते, भोजन, जलपान की व्यवस्था की गई.