Jaipur Tiger Festival's award ceremony: जयपुर टाइगर फेस्टिवल का अवार्ड समारोह आज
Ananya soch: Jaipur Tiger Festival's award ceremony
अनन्य सोच। Jaipur Tiger Festival's award ceremony
जयपुर टाइगर फेस्टिवल की टाइगर फोटो एग्जीबिशन का अवॉर्ड समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाले कार्यक्रम में एग्जीबिशन की बेस्ट फोटोज के फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया जाएगा. इंटरनेशनल टाइगर डे के मद्देनजर राजस्थान हेरिटेज, आर्ट एंड कल्चरल फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केन्द्र में छठे जयपुर टाइगर फेस्टिवल (जेटीएफ) का आयोजन 27 से 30 जुलाई को किया गया था.
गौरतलब है समारोह की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विशिष्ट अतिथि चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर होंगे. वहीं, बतौर स्पेशल गेस्ट पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा और हेल्प इन सफरिंग की ट्रस्टी टिम्मी कुमार मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में विजेताओं को कैश प्राइज दिए जाएंगे। फर्स्ट प्राइज 51 हजार रुपए का होगा. साथ ही कंसोलिडेशन या मोटिवेशनल प्राइज के तहत 10 से 12 प्रतिभागियों को 1500 रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा. संस्था प्रेसिडेंट संजय खवाड़ ने बताया कि एग्जीबिशन की तमाम फोटोज में से बेस्ट फोटोग्राफ्स का चयन इंटरनेशनल जूरी करेगी. इनमें फेमस वाइल्डलाइफ फिल्म मेकर एस नल्लामुथु, दिनेश कुंबले, माइकल विकर्स और धृतिमान मुखर्जी शामिल हैं.