Minority Education Awareness Meet 2024: माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट 2024 का शानदार हुआ आगाज
क्विज में स्कूल हीरा पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी और स्पीच कंपटीशन में आहंगारान स्कूल की ईशा ने मारी बाजी
Ananya soch: Minority Education Awareness Meet 2024
अनन्य सोच। Minority Education Awareness Meet 2024: पिंक सिटी प्रेस क्लब में Minority Education Awareness Meet 2024 का आगाज हुआ. कार्यक्रम में सात स्कूलों ने क्विज और स्पीच कंपटीशन में भाग लिया. सभी स्कूलों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. क्विज मुकाबले में अव्वल हीरा पब्लिक स्कूल रहा. वहीं दूसरे नंबर पर मदरसा जामिया तैयब और तीसरे पर आहंगरान ने किया.
स्पीच में आहंगरान स्कूल की ईशा, दूसरे पर हीरा पब्लिक स्कूल की सिमरा और तीसरे न पर अजीज पब्लिक स्कूल की आलिया रही. जज के रूप में एडवोकेट जमील खान, आकाशवाणी की एंकर हसीन बानो और नौशाबा बशीर ने क्विज और स्पीच कंपटीशन को जज किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एडीसीपी मुस्तफा अली जैदी, आकाशवाणी की असिस्टेंट डायरेक्टर रेशमा खान, इंटरनेशनल जर्नलिस्ट डॉ ताबीना अंजुम कुरैशी, एडवोकेट जमील खान, सी के एस हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर मोहम्मद शरीफ, रिटायर्ड एडीएम फतेह मो खान और सामाजिक कार्यकर्ता मेहरुन्निसा खान ने बच्चों की हौसला अफजाई की.
सभी वक्ताओं ने अपने-अपने प्रोफेशन से जुड़ी बातें और बच्चों को आगे बढ़ाने के रास्ते बताएं. कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर इस्माइल ने बताया जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में माइनॉरिटी स्कूल के बच्चों में क्विज और स्पीच कंपटीशन पहली बार आयोजित हुआ है. इस कंपटीशन का मकसद अलग-अलग महकमों से बुलाए गए वक्ताओं द्वारा अपने-अपने महकमें के बारे में बच्चों को गाइडेंस देना और भविष्य में किस तरह से कामयाब हो उसके बारे में उन्होंने बखूबी अंदाज में बताया. उन्होंने कहा बच्चों ने और स्कूल के स्टाफ ने जबरदस्त मेहनत की और क्विज और स्पीच में नजर आए.
आयोजक सारा इस्माइल ने बताया कि आज तक के हिस्ट्री में ऐसा प्रोग्राम खास तौर पर माइनॉरिटी को लेकर कभी आयोजित नहीं हुआ. इससे बच्चों में काफी कॉन्फिडेंस और उज्जवल भविष्य के रास्ते नजर आए. ऑल इंडिया रेडियो की एंकर डॉक्टर जैबा जीनत ने बच्चों से क्विज के सवाल बेहतरीन अंदाज में पूछे. इस मौके पर सी के एस हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर मोहम्मद शरीफ, उड़ान संस्था की एडवोकेट जमील खान, जे एल एन एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ आजम बैग और अध्यक्ष डॉक्टर फरीद बैग, जहीर उल्लाह खान ,फैसल खान ,जुल्फिकार अली और राजस्थान तेली महापंचायत के संयोजक अब्दुल लतीफ सहित कई बुद्धिजीवी समाजसेवियों और शिक्षण संस्था से जुड़े लोगों ने शिरकत की.