हैंडमेड ब्राइडसमेड, फंकी, इंडियन और गोथी गारमेंट्स को मॉडल्स ने किया शोकेस 

तीन दिवसीय शो का 12, 13 और 14 मार्च को होटल द पैलेस में होगा आयोजन जयपुर कॉट्योर शो 2023 का दूसरा लुक लॉन्च का हुआ आयोजन

हैंडमेड ब्राइडसमेड, फंकी, इंडियन और गोथी गारमेंट्स को मॉडल्स ने किया शोकेस 

अनन्य सोच, जयपुर।

ज्यादातर फिल्मों में देखे गए गोथी गारमेंट्स को मॉडल्स रैंप पर प्रस्तुत करती दिखाई देगी। कुछ ऐसा ही नजारा होगा फैशन महोत्सव जयपुर कॉट्योर शो (जेसीएस) का। जेसीएस 2023 के तीन दिवसीय जलसे की झलक प्रस्तुत करते हुए सेकंड लुक लॉन्च का आयोजन हुआ। शहर के टोंक रोड स्थित कॉड ब्लैक में शो के दूसरे लुक लॉन्च के दौरान मॉडल्स ने डिज़ाइनर द्वारा तैयार किए गए गारमेंट्स की पहली झलक शोकेस की।

इस दौरान शहर के डिज़ाइनर्स में हाउस ऑफ़ स्कल बाबा से गौरांग डंगवाल और मनोज मीणा, अरेती बाय रेखा भीमसरिया और सेजल अंकित बाय अंकित बागड़ा ने अपने विभिन्न थीम्स पर तैयार किए गए परिधानों की झलक दिखाई। इस दौरान शो के फाउंडर गौरव गौड़, फाउंडर मेम्बर दीपक नाहर उपस्थित रहे।

विदेशों के कांसेप्ट पर मंच पर दिखेगा इंटरनेशनल ब्राइड्समेड स्टाइल - 

अपने कलेक्शन की झलक शोकेस करते हुए डिज़ाइनर्स में गौरांग डंगवाल ने बताया कि हमारे कलेक्शन की थीम स्ट्रीट स्टाइल से प्रेरित है जिसमें डार्क कलर्स से तैयार किए गए गोथी गारमेंट्स मंच पर प्रस्तुत होंगे। इनमें फंकी इंडोवेस्टर्न, जैकेट्स और कूल गारमेंट्स को 8 मेल मॉडल्स और 7 फीमेल मॉडल्स शोकेस करेंगे। वहीं डिज़ाइनर रेखा भीमसरिया ने बताया कि 'नायका' थीम पर तैयार किए गए मेरे कलेक्शन में इंडियन वियर, इंडोवेस्टर्न और सूट विद स्कर्ट्स को शोकेस किया जाएगा। सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट पर एथनिक और इंडियन हैंडवर्क खास आकर्षण होगा। साथ ही डिज़ाइनर अंकित बागड़ा ने बताया कि ज्यादातर विदेशों में देखे गए कांसेप्ट ब्राइड्समेड को थीम बनाते हुए मैंने पार्टी गाउन्स और रोब्स डिज़ाइन किए है। जिसमें इवनिंग गारमेंट्स को सॉफ्ट सेटिन और पियोर सिल्क पर हैंडमेड वर्क से सजाया गया है।