World Photography Day: वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर डिस्प्ले होंगी 200 से अधिक फोटोग्राफर्स की 300 से ज्यादा तस्वीरें
Ananya soch: World Photography Day
अनन्य सोच। World Photography Day: राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में नजर फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर 23,24,25 अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है. यह जयपुर का सबसे बड़ा फोटोग्राफी का महाकुंभ होगा, जिसमें की 200 से अधिक फोटोग्राफर भाग लेंगे। 300 से अधिक तस्वीरे डिस्प्ले होगी.
इसमें राजस्थान से बीकानेर, अलवर, जोधपुर, अजमेर,सीकर,उदयपुर, और लखनऊ, सतना, इंदौर, हिमाचल, मुंबई, पंजाब, दिल्ली से इंटरनेशनल एंट्री से इंग्लैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंग डम, आसट्रिया, बहरीन,दुबई,सिंगापुर, कजाकिस्तान, साउथ अफ्रीका से भी फोटोग्राफर भाग ले रहे हैं. इसमें राजस्थान के जाने-माने हस्तियां भी सम्मिलित होंगे, जिसमें आईएएस, आईपीएस, जिला कलेक्टर, आरएस, आईएफएस अधिकारी व भी अपनी तस्वीरें प्रदर्शित करेंगे, जिसे लोग देख सकेंगे. इसी के साथ जयपुर के फोटोजर्नलिस्ट और राजस्थान के फोटोजर्नलिस्ट, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर, स्टूडेंट फोटोग्राफर भी एग्जीबिशन में भाग ले रहे हैं.
एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें भारतप्रोफेशनल के खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी. यह ऐसा मंच हे जहां सभी फोटोग्राफरों को व फोटोजर्नलिस्ट को एक साथ लाया गया, जिसमे इनकी ओर से खिंची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे. इसमें राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष ने पोस्टर विमोचन किया और एग्जिबिशन उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया है उन्होंने सराहना भी की एगजिबिशन की.
स्टूडेंट्स और सभी के लिए पुराने केमरे भी डिस्प्ले किए जायेंगे जिससे लोग देख सके और जानकारी प्राप्त कर सके. एग्जीबिशन में फोटोग्राफी से संबंधित कई सेशन भी रखे हे जिसमे सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते है.