सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर गोविंद देवजी मंदिर में शिव गायत्री महायज्ञ

Ananya soch: Shiv Gayatri Maha Yagya at Govind Devji Temple on the eve of the first Monday of Sawan
अनन्य सोच। सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में रविवार सुबह आठ से दस बजे तक शिव गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि यज्ञ पूर्णतया निशुल्क है। किसी भी तरह के सामान लाने की आवश्यक्ता नहीं है. यज्ञ में सभी को आहुतियां प्रदान करने का अवसर मिलेगा. यज्ञ के निर्धारित समय सुबह आठ बजे यज्ञशाला में स्थान ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं को उपहार स्वरूप पौधा दिया जाएगा. सभी श्रद्धालुओं सावन में भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार में 98 साल से प्रज्जवलित अखंड ज्योति से होने वाले यज्ञ की भस्म भी दी जाएगी. शुक्रवार को किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर आर डी गुप्ता, रणवीर सिंह चौधरी, सुशील शर्मा, केदार शर्मा, सोहन लाल शर्मा, मणिशंकर पाटीदार, सतीश भाटी, डॉ. प्रशांत भारद्वाज, प्रहलाद शर्मा, गायत्री कचोलिया सहित अनेक वरिष्ठ परिजन उपस्थित थे. यज्ञ का शुभारंभ ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी भगवान, देवमाता गायत्री और गुरु सत्ता के पूजन के साथ होगी. सोडशोपचार पूजन, सबके कल्याण की कामना के साथ स्वस्तिवाचन के बाद अग्नि प्रज्जवलन होगा. गायत्री एवं महामृत्युंजय महामंत्र से साथ यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान की जाएंगी. इस मौके पर भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्म दिन और विवाह दिवस संस्कार भी कराए जाएंगे. यज्ञ का संचालन गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली संपन्न कराएगी.