JDA news: जयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: सड़क सीमाएं अतिक्रमण मुक्त, दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
जोन-09, 05 और 12 में संयुक्त प्रवर्तन अभियान; 50 करोड़ की सरकारी भूमि मुक्त, 10 बीघा पर बस रही कॉलोनियां नेस्तनाबूद
Ananya soch: Jaipur Development Authority takes major action
अनन्य सोच। JDA news: जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) द्वारा शहर के तीन प्रमुख जोनों—जोन-09, जोन-05 और जोन-12—में व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. प्रवर्तन टीमों ने सड़क सीमाओं, बहुमूल्य सरकारी भूमि और अवैध कॉलोनी निर्माणों को लक्ष्य बनाकर बड़ी कार्यवाही की. इस संयुक्त अभियान में नगर निगम, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने भी सक्रिय सहयोग दिया.
जोन-09: 50 करोड़ की सरकारी भूमि मुक्त
जगतपुरा निलय कुंज क्षेत्र में जेडीए स्वामित्व की लगभग 1000 मीटर बहुमूल्य सरकारी भूमि पर किए गए सीमेन्ट पिलर, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया. उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राहुल कोटोकी के निर्देशन में प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीनों और मजदूरों की सहायता से पूरा क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त कराया. यह भूमि लगभग 50 करोड़ रुपये मूल्य की बताई जा रही है.
निलय कुंज चौराहे की सड़क सीमा पर लगे बेस-तंबू, झुग्गी-झोपड़ी, ठेले, तिरपाल और अन्य अस्थाई अतिक्रमणों को भी हटाया गया. कुल 25 स्थानों पर की गई इस कार्रवाई से सड़क मार्ग पुनः सुगम हुआ.
जोन-05: गोपालपुरा बाईपास से महेश नगर तक 2 किमी क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त
गोपालपुरा बाईपास से महेश नगर की ओर जाने वाली 60 फीट सड़क के दोनों ओर विभिन्न प्रकार के अवैध निर्माण पाए गए. लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में बने चबूतरे, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड, तंबू, ठेलें, होर्डिंग व अन्य ढांचों को नगर निगम, यातायात पुलिस और महेश नगर थाना पुलिस के सहयोग से हटाया गया. नगर निगम द्वारा कई सामान मौके से जप्त भी किए गए.
जोन-12: 10 बीघा पर बस रही दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
कालवाड़ रोड स्थित ग्राम गजाधरपुरा (6 बीघा) और चक बांसड़ी (4 बीघा) में बिना स्वीकृति बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें एवं अवैध निर्माण कर नई कॉलोनियां बसाने की कोशिश की जा रही थी. प्रवर्तन टीम ने दोनों स्थानों पर प्रारंभिक स्तर पर ही कार्रवाई कर कॉलोनी बसाने के प्रयासों को पूरी तरह विफल कर दिया.
2025 में अब तक 349 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन शिल्पा चौधरी के पर्यवेक्षण में अब तक वर्ष 2025 में 349 नई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है. अभियान लगातार जारी है.
नागरिकों से अपील
उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राहुल कोटोकी ने नागरिकों से आग्रह किया कि अतिक्रमण व अवैध निर्माण संबंधी शिकायतें 24×7 कंट्रोल रूम हेल्पलाइन—
0141-2565800, 0141-2575252, 0141-2575151
—तथा हेल्पलाइन 181 या ईमेल के माध्यम से दर्ज करवाकर इस अभियान में सहयोग करें.