"काव्य-कलम" में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति

"काव्य-कलम" में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति

Ananya soch

अनन्य सोच। गीत-ग़ज़ल,कविता व कला को समर्पित मालार्पण में माही संदेश 'काव्य-कलम' कार्यक्रम के 26वें संस्करण का आयोजन हुआ.   अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार-शायर मनोज मित्तल ‘कैफ़’ व अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजू लाल चौधरी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस) ने शिरकत की. कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय लोक गायक बिस्मिल्लाह खान व 'रोजे खान की बेहतरीन गायकी ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया उपस्थित सभी रचनाकारों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से इस कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाया. 

कार्यक्रम में आमंत्रित शायर, कवि, कवयित्री के रूप में राजेन्द्र राजन, मोनिका शर्मा, योगिता शर्मा ‘ज़ीनत’, कृष गौड़, अशोका विश्नोई, शैफ़ाली चौहान,सुजाता पुरोहित, विनोद जोशी, माला रोहित कृष्ण नंदन, विजेंद्र पॉटर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. 
कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने निभाया. 
कार्यक्रम के अंत में माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर,  प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन, चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने “माही संदेश विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास 'काव्य-कलम' सम्मान” से कलाकारों व साहित्यकारों को सम्मानित किया. 
 शिक्षाविद डॉ. दीपा सचदेवा, कबड्डी खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजू लाल चौधरी, कला के क्षेत्र में मिनिएचर आर्टिस्ट महेश राज, रोजे ख़ान,बिस्मिल्ला ख़ान को “माही संदेश- प्रेमा माथुर-प्रेरणा पुरस्कार” प्रदान किया गया.