Pink Fest: रचनात्मक रंगों से सराबोर कर गया पिंक फेस्ट
Pink Fest: तीन दिवसीय उत्सव का समापन विजुअल आर्ट, लिटरेचर और परफॉर्मिंग आर्ट की मनोरम झलक दिखी
Ananya soch: Pink Fes
अनन्य सोच। Pink Fest: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित तीसरे Pink Fest का रविवार को समापन हुआ. Pink Fest ने भारत के सांस्कृतिक वैभव का ऐसा अद्भुत ताना-बाना बुना, जिसमें विजुअल आर्ट, लिटरेचर और परफॉर्मिंग आर्ट की मनोरम झलक कला प्रेमियों को देखने को मिली. अंतिम दिन सात चर्चा सत्र, फिल्म स्क्रीनिंग, नाटक का मंचन और ओपन माइक सेशन हुआ. फेस्ट के दौरान धर्मेंद्र राठौड़ के क्यूरेशन में इंटरनेशनल लेवल के 100 से अधिक आर्टिस्ट की पेंटिंग्स एग्जीबिट की गयी. प्रदर्शनी में ब्राज़ील, नार्वे, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड आदि देशों के विख्यात कलाकारों और जगन्नाथ पांडा, कंचन चंद्रा, संगीता गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, श्रीधर अय्यर, अंकित पटेल आदि राष्ट्रस्तरीय कलाकारों का हुनर देखने को मिला। पेंटिंग लाइव डेमोंस्ट्रेशन और फैशन से जुड़ी स्टॉल्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
-एआई टूल पर हुई चर्चा
पिंक फेस्ट के विशेष सेशन में शशिकांत गावली, डॉ.राजेश शर्मा, प्रो.अनूप रत्न, तरुण टांक एवं मीरा ने 'कला एवं साहित्य पर एआई का प्रभाव' विषय पर अपने विचार रखे। सेशन के मॉडरेटर रवि शेखर की उपस्थिति में सभी विशेषज्ञों ने एआई का उपयोग करते समय जिम्मेदाराना रवैया अपनाने की एकमत राय रखी। इस मौके पर डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि एआई आपकी रचनात्मकता आपसे नहीं छीन सकती। इसे हेल्पर टूल की तरह अपनाते हुए विवेक से काम लेना चाहिए। वहीं प्रो.अनूप रत्न ने कला के क्रमिक विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि क्रिएटिविटी मानव मस्तिष्क से ही निकल सकती है। किसी टेक्निकल टूल्स से आर्ट वर्क का आइडिया नहीं आ सकता.
-श्री कृष्ण थ्रू मीराज़ आईज़ का विमोचन
फेस्ट के अंतिम दिन वरिष्ठ साहित्यकार उमेश मेहता की किताब 'श्री कृष्ण थ्रू मीराज़ आईज़' का विमोचन किया गया। पारंपरिक काव्य बनाम रैप व स्पोकन वर्ड, युवा नेतृत्व: रचनात्मक प्रतिबिंब, इन सर्च ऑफ एब्स्ट्रेक्शन विषयों पर चर्चा हुई। महिलाओं से संबंधित इंटर रिलेटिविटी इन क्रिएटिविटी सेशन में नारी सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। इस दौरान एक्सपर्ट्स ने बताया कि करियर में सफलता पाने के लिए आपको सेल्फ एक्सप्रेशन की कला में माहिर होना चाहिए और सभी को अपना विज़न क्लीयर रखना चाहिए। इवेंट के आखिर में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए.
इससे पहले मोनिश स्वामी की शॉर्ट मूवी इट इस नॉट योर च्वाइस की स्क्रीनिंग में हेल्दी लाइफ स्टाइल का महत्व बताया।