राजस्थान आईटी डे कार्निवल एंड रन सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान अग्रणी - मुख्यमंत्री - आईटी रन को किया फ्लैग ऑफ

राजस्थान आईटी डे कार्निवल एंड रन सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान अग्रणी - मुख्यमंत्री - आईटी रन को किया फ्लैग ऑफ

अनन्य सोच, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। भविष्य में प्रशासनिक कार्याें में आईटी का अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि ‘आईटी डे’ जैसे आयोजनों से युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई तकनीकों के बारे में जानने का अवसर मिलता है। राज्य सरकार सूचना प्रौद्योगिकी से आमजन को सुशासन देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। गहलोत ने रविवार को राजस्थान आईटी डे के अवसर पर आयोजित कार्निवल एंड रन को फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान उन्होंने आईटी डे में भाग ले रहे प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आईटी दिवस के आयोजन से प्रौद्योगिकी के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। युवाओं में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ई-गवर्नेंस की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में सभी जिलों में विभागीय अधिकारियों को लैपटॉप-टेबलेट दिए जाने का प्रावधान किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जवाहर कला केंद्र में बनाए गए ‘स्मार्ट विलेज‘ का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की आदर्श रूपरेखा, कृषि यंत्र, स्प्रिंकलर सिस्टम, जीआईएस, वाटरशेड, डिजिटल ट्रांजेक्शन, ई-मित्र, ई-मित्र प्लस मशीन सहित स्मार्ट विलेज की अवधारणा को पूरा करने की तकनीकों एवं अन्य सुविधाओं वाली स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने स्मार्ट विलेज में संचालित इंदिरा रसोई में जाकर लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों ने इंदिरा रसोई में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। श्री गहलोत ने कस्टम हायरिंग केन्द्रों द्वारा किसानों को दिए जाने वाले ड्रोन द्वारा कीटनाशक छिड़काव एवं जैविक खाद उत्पादन प्रक्रिया के डेमो तथा सेनिटरी पैड बनाने वाले स्टार्ट-अप के स्टॉल का भी अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 19-21 मार्च तक राजस्थान आईटी डे का आयोजन किया जा रहा है। आईटी डे के तहत 550 से अधिक कम्पनियों का जॉब फेयर, 36 घंटे का ऑफलाइन हैकाथॉन, 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच ऑनलाइन हैकाथॉन, स्टार्टअप/आईटी एक्सपो एंड बाजार, यूथ फिल्म फेस्टिवल सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हैकाथॉन के विजेताओं को 60 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जॉब फेयर के दौरान आईटी फील्ड, बीपीओ, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टिंग, रिटेल, इलेक्ट्रिकल सहित मल्टी प्रोफाइल जॉब्स ऑफर किए जाएंगे।  
इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अखिल अरोड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी आयुक्त आशीष गुप्ता, विभिन्न आईटी विशेषज्ञ, वरिष्ठ अधिकारी, अभिनेता मिलिंद सोमन, यूट्यूबर अमित शर्मा, दिलराज सिंह एवं अनुराग डोभाल सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।