पतंग उडावे सजकता से पोस्टर का विमोचन

पतंग उडावे सजकता से पोस्टर का विमोचन

Ananya soch:

अनन्य सोच। पतंग उडावे सजकता से का हवामहल के विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने आमेर रोड स्थित जनसुनवाई केंद्र पर जय भारत जन चेतना मंच द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन किया. मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने बताया पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. पोस्टर में बताया गया अभिभावक अपने छोटे बच्चों को दुपहिया वाहन पर आगे नहीं बिठावे, पतंग उड़ाते वक्त अभिभावक छोटे बच्चों के साथ रहे, पतंग लूटने बच्चों को रोड पर न जाने दें, बिना दीवार वाली छत से पतंग ना उड़ावे, वाहन चलाते समय हेलमेट लगावे एवं गले में मफलर का प्रयोग करें। सुबह और शाम के वक्त पतंगबाजी ना करें, यह समय पक्षियों के आने-जाने का होता है पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों को पक्षी चिकित्सालय सांगानेरी गेट ले जावे या अपने आसपास लगने वाले अस्थाई कैंप में दिखाएं. इस अवसर पर डॉ अमरचंद कुमावत, गिरिराज वशिष्ठ, सुरेश सैनी, जेपी शर्मा, मनोज वशिष्ठ, अंशुल जैन, चिमनलाल सैनी मानप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.