वीतराग धर्म का उत्तम संयम लक्षण मनाया - जैन बन्धुओं ने मनाई सुगन्ध दशमी - चन्दन की धूप से महके जिनालय-

दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के चल रहे दशलक्षण महापर्व में सोमवार को छठे दिन वीतराग धर्म का उत्तम संयम लक्षण भक्ति भाव से मनाया गया। सायकांल सुगन्ध दशमी मनाई गई। श्रद्धालुओं ने अष्ट कर्मो की निर्जरा के लिए धूपाणो में अग्नि पर धूप खेई। इस मौके पर मंदिर चन्दन की धूप से महक उठे। भगवान के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठे।

दशलक्षण महापर्व का छठा दिन -
काय छहों प्रतिपाल...... 
मंगलवार को मनाया जाएगा वीतराग धर्म का उत्तम तप लक्षण

राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने बताया कि दिगम्बर 
 जैन मंदिरों में प्रातः श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा के बाद दशलक्षण धर्म में उत्तम संयम लक्षण
की विधान मंडल पर अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर
चातुर्मास स्थलों पर संतों ने उत्तम संयम लक्षण पर प्रवचन दिया। 
बाड़ा पदमपुरा में गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में चल रहे दस दिवसीय श्रावक संस्कार साधना शिविर में प्रवचन देते हुए बताया कि 'काय छहों प्रतिपाल, पंचेन्द्रिय मन वश करो। संजम-रतन संभाल, विषय-चोर बहु फिरत है।। उत्तम संजम गहु मन मेरे, भव भव के भांजैं, अघ तेरे । सुरग-नरक-पशुगति में नाही। आलस-हरन करन सुख ठाही।।' 'अर्थात मनुष्य को अपनी पांचों इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए। 
  राजस्थान जैन युवा महासभा के महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' के 
मुताबिक मंगलवार 06 सितम्बर को वीतराग धर्म का उत्तम तप लक्षण मनाया जावेगा ।
 क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष सुधीर जैन एवं मंत्री हेमन्त सोगानी के मुताबिक गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में पदमपुरा में चल रहे दस दिवसीय श्रावक संस्कार साधना शिविर में आत्म साधना के साथ पूजा भक्ति के विशेष आयोजन किये गये ।
मंत्री सुनील बख्शी एवं एडवोकेट जे एम जैन के अनुसार 
शिविर में ब्रह. प्रियंका दीदी द्वारा 
प्रातः ध्यान एवं योग करवाया गया। तत्पश्चात भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। पं. अनिल शास्त्री के निर्देशन में संयम धर्म की संगीतमय पूजा की गई।शिविरार्थियों ने संगीत की धुनों पर भक्ति नृत्य किये। 
दोपहर में  शिविर्राथी पदमपुरा से बसों द्वारा रवाना होकर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापूगाॅव, आगरा रोड पर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर, मानसरोवर के  मांग्यावास दिगम्बर जैन मंदिर एवं गोपालपुरा बाईपास पर दिगम्बर जैन मंदिर मंगल विहार के दर्शन करते हुए तथा सुगन्ध दशमी पर सजाई गई जहाजपुर के स्वस्तिधाम तीर्थ की झांकी को देखकर 
वापस पदमपुरा पहुंचे।
श्री जैन के मुताबिक  दशलक्षण महापर्व शुक्रवार 09 सितम्बर तक चलेगा। 09 सितम्बर तक दशलक्षण व्रत किये जायेंगे  07से09 सितम्बर तक कर्म निर्झरा तेला, 8 से 10 सितम्बर तक रत्नत्रय व्रत व तेला किया जाएगा। 
श्री जैन के मुताबिक 09 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी एवं दशलक्षण समापन कलश होगें । 11 सितम्बर को षोडशकारण समापन कलश एवं पड़वा ढोक क्षमा वाणी पर्व मनाया जावेगा।
इस दौरान दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें।