अभियान चलाकर किया जाएगा उपकर संग्रह वसूल - श्रम राज्य मंत्री

अनन्य सोच, जयपुर। श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि विभाग द्वारा अभियान चलाकर नियोजकों से उपकर संग्रह वसूल किया जाएगा जिससे विभागीय योजनाओं में लंबित प्रकरणों में भुगतान किया जा सकें। विश्नोई प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा 13 योजनाओं में से 9 योजनाओं में लंबित प्रकरणों में भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022- 23 की अनुपालना में लंबित प्रकरणों में पात्र अथवा अपात्र श्रमिकों का सर्वे करवाया गया तथा उस सर्वे में 20- 30 प्रतिशत श्रमिक अपात्र पाए गए। उन्होंने बताया कि विभाग की 1900 करोड़ की देनदारी है तथा जैसे- जैसे सूची आ रही है वैसे- वैसे ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना के अर्न्तगत 1 लाख 39 हजार 695 आवेदनों में 143.56 करोड रूपये का भुगतान किया जा चुका है।