Himanshu Mahant: हिमांशु महंत ने बनारस शैली की दी दमदार प्रस्तुति

Himanshu Mahant: हिमांशु महंत ने बनारस शैली की दी दमदार प्रस्तुति

अनन्य सोच। Rajasthan Music Institute Jaipur: राजस्थान संगीत संस्थान जयपुर (Rajasthan Music Institute Jaipur) में को संगीत व्याख्यान प्रदर्शन (music lecture performance) कार्यक्रम का आयोजन स्वरांजलि के तहत सितार, वाॅयलिन एवं वादन विभाग द्वारा किया गया. प्रारम्भ में संस्थान के प्राचार्य प्रो. अरविन्द मैन्दोला ने अतिथियों पंडित सलिल भट्ट, हिमांशु महंत और हारमोनियम संगतकार गिरिराज बालोदिया का स्वागत किया.   

 पं. हिमांशु महंत (Himanshu Mahant) ने ताल तीनताल में बनारस घराने की शैली के अन्तर्गत सर्वप्रथम उठान तत्पश्चात ठेके के विस्तार के रूप में आलाप, जोड और झाला बजाया. इसके पश्चात परन, रेले, चाले लयकारी, भारतीय संगीत की 5 जातियों में 4 से 16 मात्रा तक की लयकारी व उसके बाद मध्यलय में पारंपरिक बंदिश और बोलमाला प्रस्तुत की. बनारस घराने की अती प्राचीन बंदिश पिताजी की बेदम चक्रधर रचना को बजा कर सुनाया. अंत में आपने छात्रों के साथ प्रयोग धर्मिता का निर्वाह किया. छात्रो के साथ लय ताल का आदान-प्रदान किया. आपने अपने वादन में छात्रों को यह बताया कि तबले में विज्ञान और गणित के आधार पर ही चमत्कार पूर्ण प्रस्तुति संभव है. अंत में आपने बनारस घराने की लग्गी लडियों आदि को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. हारमोनियम पर जयपुर के गिरिराज बालोदिया ने प्रभावी संगत की.


प्रो. शिवा व्यास ने कलाकार का परिचय दिया. अंत में प्रो. वसुधा सक्सेना ने कलाकारों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम में प्रो. सुनीता श्रीमाली, प्रो. विजयेन्द्र गौत्तम, प्रो. सीमा सक्सेना, डाॅ. गौरव जैन व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे.