पीनाज़ मसानी ने अपने गीत से किया कन्या भ्रूण हत्या का प्रतिकार

दीपक पंडित ने राग मांड को आधार बनाकर बनाई रागों की माला सुर संगम के 33वें राष्ट्रीय युवा समारोह के दूसरे दिन प्रतियोगियों ने प्रस्तुत किया शास्त्रीय और उप शास्त्रीय संगीत

पीनाज़ मसानी ने अपने गीत से किया कन्या भ्रूण हत्या का प्रतिकार

अनन्य सोच, जयपुर। सुर संगम संस्थान और जवाहर कला केंद्र की ओर से कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 33वें राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह के दूसरे दिन देश की जानी-मानी गायिका पद्मश्री पीनाज़ मसानी और बॉलीवुड म्यूज़िक कंपोज़र और अरेंजर दीपक पंडित ने अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाया।

केन्द्र रंगायन सभागार में आयोजित समारोह में इन दोनों कलाकारों ने अतिथि कलाकारों के रूप में अपनी कला के मोहपाश में सभी को बांध लिया। पीनाज़ मसानी ने इस मौके पर निदा फाज़ली की लिखी और शान्तनु मोइत्रा की संगीतबद्ध रचना ‘सांसों में प्रीत भरे, रगों में गीत भरे, सपनों में रंग भरे बेटी’ को सुर, लय और ताल की गहराईयों में बहुत ही मार्मिक अंदाज़ में गाया। इस गीत के माध्यम से उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या की कुरीती पर गहरे तंज कसे।

इसके बाद वॉयलिन वादक दीपक पंडित ने राजस्थानी राग मांड को आधार बनाकर कई रागों की माला पिरोई। इसके बाद उन्होंने हजरत अमीर खुसरो की सूफी रचना गाकर वॉयलिन के बाद गायन में भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

तीन निर्णायकों के दिया संगीत श्री अलंकार

प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक शिरकत कर रहे तीन निर्णायकों पद्मश्री पिनाज़ मसानी, वॉयलिन वादक दीपक पंडित और ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग को सुर संगम की ओर से उसके अध्यक्ष के.सी. मालू और महा सचिव मुकेश अग्रवाल ने ‘संगीत श्री अलंकार’ अवार्ड प्रदान किया।

रविवार को सुबह 10 बजे से होगा समापन समारोह

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों से प्रारंभिक प्रतियोगिता के बाद चयनित होकर आए 66 युवक युवतियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। रविवार को सुबह 10.00 बजे से होने वाले समापन समारोह में पद्मश्री पिनाज़ मसानी, दीपक पंडित अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

दिन भर कलाकारों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

इससे पूर्व सुबह 10 बजे से शाम 6.00 बजे तक अलग-अलग शहर से आए हुए युवाओं ने शास्त्रीय और उपशास्त्रीय संगीत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही निर्णायकों के सवालों के जवाब भी दिए। दूसरे दिन प्रतियोगियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा नजर आई।