Jaipur Literature Festival: छह सौ रचनाकार भाग लेंगे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें संस्करण में 

नवल पांडेय ।

Jaipur Literature Festival: छह सौ रचनाकार भाग लेंगे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें संस्करण में 

Ananya soch: Jaipur Literature Festival

अनन्य सोच। Jaipur Literature Festival: Jaipur Literature Festival 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा हैं. फेस्टिवल की आयोजक कंपनी टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बहुत व्यवस्थित ढंग से तय किये गए कार्यक्रमों की एक झलक पेश की. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) 2025 में इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है. पिछले दो साल से विवादित रहे मुगल टैंट को अब साहित्यिक चर्चा से हटाकर फूड एरिया में बदल दिया गया है. मुगल टैंट में होने वाले सभी सेशन अब एक नए वेन्यू ‘सूर्य महल’ में आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी टीम वर्क्स आर्ट्स के निदेशक और जेएलएफ के प्रोड्यूसर संजोय रॉय ने होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. संजोय रॉय ने बताया कि पिछले वर्षों में मुगल टैंट विवादों में रहा है. इसके अलावा, बारिश के दौरान कई बार आयोजन में बाधा आई थी. इस वर्ष, फेस्टिवल की थीम उन कथाओं पर आधारित है जो हमारी दुनिया को आकार देती हैं और उन पुस्तकों का जश्न मनाती है जो कल्पना को नई उड़ान देती हैं. मुख्य विषयों में ‘द फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’ शामिल है, जिसमें वर्तमान वैश्विक-राजनीति, युद्ध और संघर्ष पर सत्र होंगे, साथ ही थिएटर, नृत्य, संगीत, कविता, सिनेमा, खेल, भोजन, जलवायु और कई अन्य विषयों पर भी सत्र होंगे. इन क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञ संवाद को समृद्ध बनाने के लिए फेस्टिवल का हिस्सा होंगे. 

ये हस्तियां होंगी शामिल 

इस वर्ष अभिजीत बनर्जी, अमिताभ कांत, एंड्रयू ओ'हागन, अनीता आनंद, अन्ना फंडर, अमोल पालेकर, अनिरुद्ध कनिसेटी, बार्नबी रोजर्सन, बेंजामिन मोजर, कावेरी माधवन सहित पुरस्कार विजेता वक्ताओं की एक शानदार श्रृंखला का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. साथ ही- क्लाउडिया डी राम, डेविड हेयर, डेविड निकोल्स, एस्तेर डुफ्लो, फियोना कार्नारवोन, गीतांजलि श्री, गैथ अब्दुल-अहद, गिदोन लेवी, गोपालकृष्ण गांधी, इजोमा ओलुओ, इम्तियाज अली, इरा मुखोटी, इरेनोसेन ओकोजी, जावेद अख्तर, जेनी एर्पेनबेक, जो बॉयड, जॉन वैलेंट, कैलाश सत्यार्थी, कल पेन, कल्लोल भट्टाचार्जी, कैटी हेसल, लामोर्ना ऐश, लिंडसे हिल्सम, मैत्री विक्रमसिंघे, मानव कौल, मनु एस. पिल्लई, मैट प्रेस्टन, मिरियम मार्गोलिस, मोहिंदर अमरनाथ, नाथन थ्रॉल, पंकज मिश्रा, पीटर सरिस, फिलिप मार्सडेन, फिलिप सैंड्स, प्राजक्ता कोली, प्रयाग अकबर, प्रियंका मट्टू, राहुल बोस, रंजीत होसकोटे, रॉबर्ट सर्विस, रोम व्हिटेकर, शाहू पटोले, सोफी रॉबर्ट्स, स्टीफन ग्रीनब्लाट, स्टीफन आर प्लैट, सुनील अमृत, सुसान जंग, स्वानंद किरकिरे, तरुण खन्ना, टीना ब्राउन, टिम मैकिन्टोश- स्मिथ, वी. वी. गणेशनथन, वेंकी रामकृष्णन, यारोस्लाव ट्रोफिमोव और युवान एवेस इस बार फेस्टिवल का हिस्सा होंगे. फूड एरिया में तब्दील: मुगल टैंट अब साहित्यिक चर्चा के स्थान पर खाने-पीने के लिए उपयोग होगा. 

सूर्य महल का नया सेशन वेन्यू: क्लार्क्स आमेर होटल में एक नया वेन्यू उपलब्ध हुआ, जिसे साहित्यिक सेशन के लिए चुना गया है. 

जेएलएफ 2025 की खास बातें: थीम: इस बार की थीम ‘उत्सव’ रखी गई है। पूरे होटल परिसर को इस थीम पर सजाया जाएगा. 

तारीखें: फेस्टिवल 30 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा. 

साहित्यकार:250 से ज्यादा साहित्यकार अपनी रचनाओं और विचारों को साझा करेंगे. 

जयपुर म्यूजिक स्टेज: प्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुति:

फेस्टिवल के संगीत कार्यक्रम जयपुर म्यूजिक स्टेज में इस बार कई प्रतिष्ठित कलाकार और समूह प्रस्तुति देंगे. इनमें शामिल हैं: कैलाश खेर और उनका बैंड कैलासा,अभिजीत पोहनकर का ‘द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट’,दास्तान लाइव का ‘कबीरा खड़ा बाजार में’, कामाक्षी खन्ना, सुशीला रमन एवं सैम मिल्स, नाथू लाल सोलंकी, चुग्गे खान, और ऋषि अपनी प्रस्तुति देंगे. 

नए बदलावों से आयोजन को मिलेगा नया आयाम: फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजोय रॉय ने कहा कि नए बदलावों से आयोजन का अनुभव बेहतर होगा. "सूर्य महल का नया सेशन वेन्यू और उत्सव थीम दर्शकों को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी.