नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में जुटे टेंट, लाइट व फ्लावर व्यवसायी
जयपुर दक्षिण ग्रामीण समिति ने सदस्यों को किया सम्मानित
Ananya soch
अनन्य सोच। जयपुर दक्षिण ग्रामीण टेंट, लाइट, फ्लावर एवं जनरेटर समिति की ओर से नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन जगन्नाथपुरा स्थित श्रीजी पैलेस में किया गया. इस अवसर पर टेंट, लाइट, फ्लावर और जनरेटर व्यवसाय से जुड़े करीब 500 सदस्य एक मंच पर एकत्र हुए. कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चेयरमैन डॉ. रवि जिन्दल, जयपुर दक्षिण समिति अध्यक्ष विष्णुदत्त दाधीच तथा राजस्थान टेंट किराया व्यवसाय समिति के अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा की विशेष उपस्थिति रही.
आपसी संवाद और सहयोग का मजबूत मंच
समिति सदस्य एवं श्रीजी पैलेस के ऑनर घनश्याम शर्मा ने बताया कि यह वार्षिक समारोह व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यवसायियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
व्यवसायिक मुद्दों पर भी हुई चर्चा
कार्यक्रम में किराया दरों, बुकिंग प्रक्रिया, मौजूदा चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. आयोजकों ने बताया कि यह स्नेह मिलन समारोह हर वर्ष शहर की अलग-अलग लोकेशन पर आयोजित किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक सदस्य इसमें भाग लेकर संगठन की गतिविधियों से जुड़ सकें.