Latest celebrity Interview: सच्चा सिनेमा वही जिसमें समाज दिखे- परिणीता शर्मा
Ananya soch: rajasthani movie mahari bindani
अनन्य सोच। Latest celebrity Interview: सच्चा सिनेमा वही है, जिसमें समाज दिखता हो। क्योंकि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का विषय नहीं हैं. यह कहना है राजस्थानी सिनेमा में उभरती actress parineeta sharma का. एक बाल कलाकार के रूप में अपना फिल्म करियर शुरू करने वाली actress parineeta sharma जल्द निर्माणाधीन rajasthani movie mahari bindani से बतौर नायिका अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत करने जा रही है.
-बतौर नायिका कैसा रहा पहली फिल्म का अनुभव ?
मैं यूं तो बचपन से ही फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम कर रही थी. इससे पहले मैंने स्टेज ओटीटी पर web series में rajasthani movie mahari bindani, और mayaro के अलावा राजस्थानी फिल्म जिद में भी अभिनय किया। है. इसी दौरान फिल्म महारी बीदंणी की कास्टिंग चल रही थी. और मुझे लेखक निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने इस फिल्म के लिए लीड लेडी के रूप में चुन लिया.
-क्या कहानी है महारी बींदणी की ?
ये एक मेहतर समाज की महिला ज्योति की कहानी हैं जिसकी छोटी उम्र में शादी कर दी जाती हैं. वो शहर में पली बढी है लेकिन गांव में आकर उसे एक एसे समाज का सामना करना पड़ता हैं जहां पर अभी भी जातपात और छूआछूत का जहर फैला हुआ हैं. वो किस तरह समाज से लड़ते हुए समाज के लिए तरक्की का एक आईना बनकर प्रकट होती हैं। यही फिल्म में दिखाया गया है.
-कैसा देखती हैं राजस्थानी सिनेमा का भविष्य ?
राजस्थानी सिनेमा लगातार तरक्की कर रहा हैं. डिजीटल प्लेटफार्म आने के बाद काम बढ़ गया है। अब सिनेमा के प्रदर्शन के लिए कई नए द्वारा खुले हैं. सरकारी उदासीनता जरूर झलकती है पर इससे फिल्मकार निराश नहींं है वे लगातार राजस्थानी सिनेमा तैयार कर रहे हैं.
-किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं ?
वैसे तो एक कलाकार के पास जो कामा आता हैं वो उसे करना पड़ता है फिर भी मैं समाज प्रधान औैर साफ सुथरी फिल्मों के साथ अपने करियर में आगे बढना चाहती हूं. राजस्थान की संस्कृति में तो स्वत: ही एक संस्कार है जो हमें जड़ों से जोड़े रखता है.
-राजस्थानी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने को आतुर नए कलाकारों को क्या सलाह देना चाहेंगी ?
वे खूब मेहनत करें, काम को पूजा समझें। एक्टिंग को मौज शौक और टाइम पास करने के लिए नहीं अपनाए. अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब हमें मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राजस्थान में रहकर ही हम अपनी कला को पंख दे पाएंगे.