Eventsthan: वार्षिक सम्मेलन ‘इवेंटस्थान‘ संपन्न

Eventsthan: राजस्थान में 50 हज़ार वेडिंग्स के ओवरडोज़ के कारण इलेक्शन कमिशन ने लोक सभा एलक्शन की डेट आगे बढाई - अरशद हसन

Eventsthan: वार्षिक सम्मेलन ‘इवेंटस्थान‘ संपन्न

अनन्य सोच, जयपुर। Eventsthan: फोरम के 10वें वार्षिक सम्मेलन ’इवेंटस्थान’ (Eventsthan) में एक सेशन ‘मेड इन हैवन‘ में इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने कहा कि आजकल जब हम एकल परिवारों में रहने लगे हैं तो शादियाँ हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गई हैं. यह एक मिलने और मौज-मस्ती करने का उत्सव बन गया है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस साल राजस्थान के विधानसभा चुनाव 23 नवंबर को होने थे जिस दिन देव उठनी एकादशी है. यह तारीख बदलकर 25 नवंबर कर दी गई क्योंकि इस दिन लगभग 50 हजार शादियां होनी तय थीं. फोरम के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इवेंट उद्योग के भविष्य में अपार संभावनाएं हैं. ‘इवेंटस्थान‘ का आयोजन जयपुर के मुहाना मंडी रोड स्थित, हयात रीजेंसी में किया गया था। महासचिव हितेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण दिया व समित गर्ग कार्यक्रम के की नोट स्पीकर रहे.