Guru Purnima festival: गुरु पूर्णिमा उत्सव श्री गोविंद देव जी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न

Guru Purnima festival: गुरु पूर्णिमा उत्सव श्री गोविंद देव जी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न

Ananya soch: Guru Purnima festival

अनन्य सोच। श्रावण मास की आषाढ़ी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर में अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया. यह दिवस श्रीपाद सनातन गोस्वामी जी महाराज की पुण्यतिथि के रूप में भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया. प्रातः काल मंगला झांकी के दर्शन के पश्चात ठाकुर श्री गोविंद देव जी का पंचामृत अभिषेक किया गया. पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुर श्रीजी का विशेष शृंगार किया गया और बर्फी एवं गुड़ की खीर का भोग समर्पित किया गया. गोपाल शर्मा जी (विधायक, सिविल लाइन) ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ठाकुर श्रीजी की चौखट पर पूजन कर देश में शांति, समृद्धि और विकास की कामना की. इसके उपरांत उन्होंने महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. महंत जी द्वारा भी उन्हें प्रसादी शॉल एवं ठाकुर श्रीजी की छवि प्रदान की गई. राजभोग झांकी के अवसर पर राजस्थान के  मुख्यमंत्री एवं देवस्थान मंत्री की ओर से आदरणीय जिला कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त देवस्थान जयपुर प्रथम रतन लाल योगी ने महंत अंजन कुमार गोस्वामी को शॉल व श्रीफल भेंट किए गए. इसके उत्तर में महंत जी ने भी उन्हें ठाकुर श्री जी की प्रसाद, शॉल व छवि भेंट की. संध्याकाल में विशेष फूल बंगला झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हुए, जिसके उपरांत ग्वाल झांकी और शयन झांकी के भी दर्शन हुए. इस पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में उपस्थित होकर ठाकुर श्रीजी की भक्ति में सराबोर होकर पुण्य लाभ अर्जित किया.