इस शहर में पर्यटक महात्मा गांधी के जीवन, अफ्रीका यात्रा और स्वाधीनता आंदोलन में उनकी भूमिका के महत्वपूर्ण पहलूओं को जान सकेंगे.. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे लिंक पर
राजस्थान का एक शहर ऐसा भी जो महात्मा गाँधी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को एक जगह जानने और समझने का स्थान बन गया है. यहाँ पर पर्यटक गाँधी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी जुटा सकते है. हम बात कर रहे है जयपुर शहर के सेंट्रल पार्क में बनी गांधी वाटिका की, जिसमें महात्मा गांधी के जीवन, अफ्रीका यात्रा और स्वाधीनता आंदोलन में उनकी भूमिका को दिखाया गया है. जिन्हें पर्यटक करीब से देख सकते हैं. गांधी वाटिका में अब पर्यटकों को लेना होगा टिकट, यहां कैफेटेरिया खोलने की भी चल रही तैयारी
Ananya soch: Gandhi Vatika
अनन्य सोच। Gandhi Vatika: पर्यटकों को गांधी वाटिका देखने के लिए अब टिकट लेना होगा। इसे एक दिसंबर से इसे लागू कर दिया गया है. भारतीय पर्यटक को 50 रुपए और विदेशी पर्यटक को टिकट के 200 रुपए देने होंगे. दूसरी ओर भारतीय विद्यार्थी को 25 और विदेशी विद्यार्थी को 100 रुपए टिकट के देने होंगे. यहां पर्यटक क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. गांधी वाटिका सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। साथ ही हर मंगलवार को ये बंद रहेगी. इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को जल्द ही कैफेटेरिया की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए आरटीडीसी की ओर से तैयारी की जा रही है। यहां पर्यटक परिवार और दोस्तों के साथ आकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. अभी यहां पर्यटकों के लिए सिटिंग अरेंजमेंट सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इसे दिसंबर के अंत तक शुरू किया जा सकता है.
इनका कहना
गांधी वाटिका में पर्यटकों के लिए टिकट व्यवस्था लागू कर दी गई है।
डॉ पंकज धरेंद्र, निदेशक, पुरातत्व विभाग