विदेशी नाटकों में पहली बार साकार होगी भारतीय संस्कृति
आरआईसी में पांच दिवसीय थिएटर वीक में अंतरराष्ट्रीय नाटकों का मंचन 9 फरवरी से ताइवानी कलाकार हिंदी में पेश करेंगे कर्ण नाटक
![विदेशी नाटकों में पहली बार साकार होगी भारतीय संस्कृति](https://ananyasoch.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a7403f4b84c.jpg)
Ananya soch: Indian culture will be realized for the first time in foreign plays
अनन्य सोच। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के तत्वाधान मे एनएसडी, नई दिल्ली के सहयोग से भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत इंटरनेशनल थिएटर जीक 9 से 13 फरबरी तक आयोजित किया जाएगा. एक्टर और इवेंट कॉर्डिनेटर ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि यह पहला अवसर है जब यहां अंतरराष्ट्रीय नाटकों का मंचन होगा। जिसमें पहले दिन नॉर्वे का द रोज़, दूसरे दिन चेक गणराज्य के इमेजेज ऑफ़ लव, तीसरे दिन स्पेन के एकल नाटक लिरिक ड्रैगनफ्लाई, चौथे दिन इटली का नाटक क्लान मैकबेथ का मंचन होगा. जबकि समापन पर सबसे खास प्रस्तुति ताइवान के नाटक कर्ण की होगी, कलाकार हिंदी में इस नाटक पर प्रस्तुति देकर भारत की संस्कृति को विदेशी कलाकार साकार करेंगेे. शर्मा ने आगे बताया कि इस थिएटर फेस्टिवल में पांच बेहतरीन नाटकों का मंचन होगा, जिनमें (नॉन-वर्बल थिएटर), मल्टीमीडिया प्रस्तुतियाँ, क्लासिकल और समकालीन नाट्य शैलियों शामिल हैं. दर्शक प्रेम, परिवर्तन, भाग्य और महत्वाकांक्षा जैसे गहन विषयों से रूबरू होंगे.