प्रो. भगवती सुदेश, प्रो. संतोष मित्तल एवं समाज सेविका ममता शर्मा को स्त्री शक्ति पुरस्कार
अनन्य सोच, जयपुर। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन का समापन समारोह शुक्रवार को परिसर के हिंद केसरी सभागार में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में परिसर के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व एवं उपादेयता को उजागर किया गया तथा स्त्री-शक्ति पुरस्कारों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सन्तोष मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेविका ममता शर्मा, प्रो. भगवती सुदेश तथा शिक्षाशास्त्र एवं कौशल प्रशिक्षण विद्यास्थान के अधिष्ठाता प्रो. लोकमान्य मिश्र (लखनऊ) ने अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रो. भगवती सुदेश ने धर्मशास्त्र के अनुसार नारी के कर्तव्यों पर विमर्श उपस्थापित किया तथा प्रो. सन्तोष मित्तल ने नारी जागरण में आधुनिक तकनीक की उपयोगिता पर बल दिया ।
इस अवसर पर जयपुर परिसर की पूर्व निदेशक प्रो. भगवती सुदेश, प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री प्रो. संतोष मित्तल एवं प्रसिद्ध समाज सेविका ममता शर्मा को स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान किए गए तथा परिसर की सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।