जनकल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान बना मॉडल स्टेट: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का भरतपुर दौरा: नदबई विधानसभा क्षेत्र में 333 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास - 95 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

जनकल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान बना मॉडल स्टेट: मुख्यमंत्री

अविनाश पाराशर

अनन्य सोच, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने आमजन के हितार्थ बजट घोषणाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और अहम फैसलों को धरातल पर उतारकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक सम्बल प्रदान किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, विद्युत, आधारभूत संरचनाओं सहित हर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति उच्चैन में हुए विकास कार्य इनका एक बेहतर उदाहरण हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों ने आमजन की मंशानुसार विकास कार्य कराए हैं। वर्तमान में यहां पर बालिका महाविद्यालय से लेकर कई सरकारी कार्यालय संचालित हैं। इससे लोगों को नजदीक ही सभी सुविधाएं मिल रही हैं। गहलोत रविवार को भरतपुर के नदबई में उच्चैन स्थित खेल मैदान में क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 95 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और 333 करोड़ रुपये से अधिक लागत के कार्यों का शिलान्यास कर नदबई क्षेत्र की जनता को सौगात दी है। साथ ही, क्षेत्र में लगभग 1081 करोड़ रुपये के विकास कार्य भी विभिन्न स्तर की स्वीकृतियों के बाद शुरू होंगे। इससे पूर्व श्री गहलोत ने देवनारायण भगवान, महाराजा सूरजमल जी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गई है। राज्य सरकार एक अप्रेल, 2023 से उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों, बीपीएल और कमजोर वर्ग को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। साथ ही, रसोई घर के बजट में कमी लाने के लिए जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।