Maharaja Jai ​​Pratap Singh: महाराजा जय प्रताप सिंह की जीवनी पर बनेगी फिल्म

Maharaja Jai ​​Pratap Singh: महाराजा जय प्रताप सिंह की जीवनी पर बनेगी फिल्म

Ananya soch: Maharaja Jai ​​Pratap Singh:

अनन्य सोच। Maharaja Jai ​​Pratap Singh: बॉलीवुड प्रोड्यूसर सुरजीत सिंह राठौड़ गुजरात स्थित छोटा उदयपुर के महाराजा जय प्रताप सिंह (Maharaja Jai ​​Pratap Singh) और महारानी साहिबा तनवीर के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं. अभी फिल्म की स्टोरी पर काम चल रहा है जल्दी इस मूवी की कास्टिंग प्रॉसेस शुरू हो जाएगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन जिओ म्यूजिक कंपनी कर रही है. इस कहानी का लेखन दबंग, घायल, घातक जैसी फिल्मों के लेखक दिलीप शुक्ला कर रहे है. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे सुरजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग छोटा उदयपुर, जयपुर, मुंबई में की जाएगी. इस मूवी को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में मुख्य किरदार सुरजीत सिंह राठौड़ निभाएंगे, जबकि महारानी साहिबा के किरदार के लिए हीर तलाविया को कास्ट किया गया है. हीर तलाविया इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. सुरजीत सिंह राठौड़ ने आगे बताया कि महाराजा जय प्रताप सिंह चौहन ने बहुत कम समय में अपनी रियासत का राजपाट संभाल लिया था और महारानी तनवीर साहिबा महाराजा से प्यार करती थी इसलिए वो अपने घराने को छोड़कर छोटा उदयपुर आई थीं.