राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का म्यूजिक लांच

राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का म्यूजिक लांच

Ananya soch

अनन्य सोच। Music launch of Rajasthani film Tandav 2: राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का म्यूजिक शुक्रवार को प्रेस क्लब में लॉन्च किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर लखविंदर सिंह और निर्माता केआर मीना सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता डॉक्टर अर्चना शर्मा , विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हबीब गार्नेट, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, फिल्म निर्माता नंदकिशोर मित्तल, महिला मंडल अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया, समाजसेवी कार्तिकेय भारद्वाज रहे. इस मौके पर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, व्यापारी बंटी तोमर, प्रोड्यूसर के आर मीणा, समाजसेवी पवन भगत, एसीपी राजस्थान पुलिस आलोक गौतम, व्यापारी रईस अंसारी, एक्स डायरेक्टर डीडी राजस्थान के के बोहरा, प्रचार ग्रुप के जितेंद्र सिंह शेखावत, राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद थे. 

डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि फिल्म का संगीत पूरी तरह से राजस्थान की संस्कृति में रचा बसा है. यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म तांडव का सीक्वल है। इसमें पुराने कलाकारों के साथ-साथ राजस्थान की नई प्रतिभाओं को मौका देने का प्रयास किया है. हमने फिल्म को न केवल कहानी और स्क्रीनप्ले बल्कि टेक्निकल बेस पर भी मजबूत बनाने की कोशिश की है. अपनी कोशिश में हम कितने कामयाब रहे हैं यह तो दर्शक फिल्म देखकर बताएंगे. हमने पहली बार फिल्म के रिलीज के 2 महीने पहले से एडवांस बुकिंग शुरू करके फिल्म के प्रति माहौल बनाने की कोशिश की है और इसमें हमारी टीम काफी हद तक कामयाब रही है, क्योंकि आज जब हम म्यूजिक रिलीज कर रहे हैं 4000 प्लस टिकट की बुकिंग के साथ. यह मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत उत्साह बढ़ाने वाली चीज है। हमें उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म सिनेमाघर में दर्शकों की भीड़ जरूर खींचेगी.