एलन वॉकर 20 अप्रैल को जयपुर में देंगे अपनी परफॉरमेंस

एलन वॉकर के अक्टूबर 2024 में हुए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 9-शहरों के भारत टूर के बाद आ रहा है यह टूर, पिछला टूर था उनके करियर का सबसे बड़ा टूर,9 शहरों में कुल 1,60,000 की भारी भीड़ उमड़ी थी टिकट 28 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे IST पर BookMyShow पर एक्सक्लूसिव रूप से होंगे उपलब्ध

एलन वॉकर 20 अप्रैल को जयपुर में देंगे अपनी परफॉरमेंस

Ananya soch: Alan Walker will perform in Jaipur on 25th April

अनन्य सोचAlan Walker news: Global Electronic Music Power House एलन वॉकर इस बार स्पेस बाउंड टूर के साथ भारत में एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. पिछले साल अक्टूबर  में हुए उनके 9-शहरों  के वॉकर वर्ल्ड टूर में 1,60,000 फैंस की ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी थी, अब वह अप्रैल 2025 में चार नए भारतीय शहरों गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद और जयपुर में पहली बार परफॉर्म करने जा रहे हैं. अपने सिग्नेचर साउंड और जबरदस्त एनर्जी के साथ, वॉकर इन शहरों में एक यादगार लाइव एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

 एक नजर वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर की

 वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर की शुरुआत 17 अप्रैल 2025 को गुवाहाटी से होगी, इसके बाद 18 अप्रैल को हैदराबाद, 19 अप्रैल को भुवनेश्वर और 20 अप्रैल 2025 को जयपुर में धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी. टिकट्स 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे IST से BookMyShow पर एक्सक्लूसिव रूप से अवेलेबल होगी, जो भारत का लीडिंग एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है टिकट की शुरुआती कीमतमहज़ ₹999/-से होगी. 

एलन वॉकर का वॉकर वर्ल्ड टूर के बारे में बताते हुए स्पेसबाउंड के सीईओ, करण सिंह ने कहा,"एलन वॉकर ने यह दिखा दिया है कि हमारे बाजार में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के लिए क्या कुछ संभव है. जब हमें पिछले साल इस टूर के लिए शानदार रेस्पोंस मिला, तो हमने महसूस किया कि अब लिमिट्स को और भी आगे पुश करने का समय आ गया है. यह एक्सपेंशन हमारी इस कमिटमेंट को दर्शाता है कि हम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में ग्लोबल टैलेंट तक पहुंचना चाहते है. आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय टूर द्वारा इग्नोर किए गए बाजारों में वॉकर को लाकर हमने यह साबित किया है कि विश्व स्तरीय मनोरंजन सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए. हम इस गति को बनाए रखते हुए अधिक अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भारत भर के फैन्स तक लाने के लिए तैयार हैं. वॉकर का हमारी इस सोच को अपनाना और पूरे देश के फेन्स से जुड़ना इस बात को दिखाता है कि उन्होंने भारतीय दर्शकों के साथ एक गहरा और सच्चा रिश्ता बनाया है. यह तो सिर्फ शुरुआत है—हम भारत को ग्लोबल टूरिंग सर्किट में एक मजबूत स्थान दिलाने के मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं. 

वॉकर का पिछला भारत दौरा, जो उनके वॉकरवर्ल्ड ग्लोबल टूर का हिस्सा था, जो कि कई मायनों में ऐतिहासिक रहा।

यह टूर मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, एनसीआर, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, शिलॉन्ग और चेन्नई जैसे 9 शहरों में हुआ. इसने भारत में अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस टूर ने जबरदस्त एनर्जी के साथ भारी संख्या में भीड़ जुटाई. 

अपने भारतीय फैन्स के प्रति अपनी कमिटमेंट दिखाते हुए, एलन वॉकर महज़ छह महीनों में 12 से अधिक शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं—ऐसा कारनामा अब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय कलाकार ने नहीं किया है.