मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक हिंदुओं का बाल भी बांका नहीं होने दूंगा: स्वामी रामभद्राचार्य

मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक हिंदुओं का बाल भी बांका नहीं होने दूंगा: स्वामी रामभद्राचार्य

Ananya soch

अनन्य सोच। श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर एवं विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन जगतगुरु रामभद्राचार्य ने अक्षय नवमी की पूजन कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया. 

*संपूर्ण राष्ट्र का जिनसे मंगल होता है उसे राम कहते हैं...*

इस अवसर पर महाराज जी ने बताया कि भगवान श्री राम का प्राकट्य हो गया है, इनमें जो भी लोग रम जाते हैं उन्हें राम कहते हैं। रा मतलब राष्ट्र, म मतलब मंगल, संपूर्ण राष्ट्र का जिनसे मंगल होता है उसे राम कहते हैं।

*राष्ट्रगान में भी राम जी की जय जय...*

राष्ट्रगान जॉर्ज पंचम के लिए बनाया गया था। अधिनायक जब कोई है ही नहीं तो किसके लिए। मैंने रविंद्र नाथ टैगोर की रचना पूरी पूरी सुनी जिसमें भगवान राम जी की प्रशंसा है। भगवान श्री राम ही जन गण मन के भारत के विधाता है। पंजाब व सिंध, यमुना भगवान राम का ही आशीर्वाद मांग रही है। गाहे तब जय गाथा, ये सब भगवान राम के विजय की गाथा गा रहे हैं। सात बार जय हे, जय हे, जय, जय, जय, जय, जय हे। सात कांडों में भगवान राम की ही जय हो रही है। सात सागर पार भी भगवान राम की ही जय हो रही है। इस मौके पर महाराज जी ने श्री राम जय राम जय जय राम..., का भजन गाया तो श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर भक्ति भाव से नृत्य किया। इस मौके पर महाराज जी ने कहा नेपाल, भूटान, वर्मा, तिब्बत यह सब हमारे होते, लेकिन प्रथम प्रधानमंत्री ने सब कुछ नष्ट कर दिया। मैं वचन देता हूं जब-जब भी बुलाओगे कथा करने जरूर आऊंगा। आप हमारे हैं हम आपके हैं।

*बच्चों के जन्मदिन पर करवाई सुंदरकांड के पाठ...*

गोमुख से गंगा माता तक हमारा भारत एक है। भगवान का नाम करण राम करण नव अवसर जानी..., जैसा भजन गाया तो श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया। मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक हिंदुओं का बाल बांका नहीं होगा। आप अपने बच्चों का नाम जन्म के आधार पर रखें। जन्मदिन पर केक काटने से उम्र कम होती है केक कभी नहीं कांटे। केक काटने की बजाय सुंदरकांड का पाठ करवाओ आपका बालक चिरंजीवी होगा। बालक-बालिकाओं दोनों का जन्मदिन मनाओं। जहां बेटी की अपेक्षा और बेटे का सम्मान होता है वह घर नष्ट हो जाता है। राजस्थान में भी ऐसा देखा गया है, नाम नहीं बताऊंगा। शत पुत्र समान कन्या, एक बेटी 100 पुत्रों के समान होती है। आज राम जी को जन्मदिन की बधाई, बधाई हो बधाई..., जैसे भजन गाकर जन्म के प्रसंग सुनाए तो श्रद्धालुओं ने खड़े होकर बधाई दी। इस अवसर पर महाराज जी ने कहा कि श्री राम जी की पूजा करने से सारे देवी देवताओं की पूजा हो जाती है। इस अवसर पर महाराज जी ने नाचे हनुमान नचावे रघुरईया..., भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। जो आनंद सिंधु सुख रासी..., पायोजी मैंने राम रतन धन पायो..., भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया, इस मौके पर भजनों पर श्रद्धालुओं ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ भक्ति भाव नृत्य किया। चारों वेदों में जिसकी सत्ता है वो है राम। मीरा को रैदास को राम मंत्र दिया था रा-राधा, म-माधव है।

*राम को देखने के बाद दूसरों को देखने की इच्छा नहीं...*

इंदिरा गांधी ने जयपुर घराने को बहुत सताया। मेरे लिए कहा विद्यार्थी आपकी आंख की व्यवस्था कर दूं। मैंने कहा मैडम जिसने राम जी को देखा वह और किसी को क्या देखेगा। इंदिरा गांधी ने कहलवाया मेरे लिए आप श्लोक लिखो मैं आपको 100 श्लोक के एक लाख दूंगी। लेकिन मेने मना कर दिया। हम तो बाबा हैं हमने तो राम जी के लिए ही दरबार छोड़ा है मैंने अपनी निष्ठा नहीं छोड़ी। 

*राम जी पर बोलकर कमाए 75 लाख डॉलर...*

लंदन में स्वामी विवेकानंद से मेरी तुलना की गई। मैंने कहा मैं हीरो पर बोलूंगा, हीरो पर मेरे 50 व्याख्यान हुए, मुझे 75 लाख डॉलर मिले, मैंने दिव्यांग विश्वविद्यालय में लगा दिए। राम जी फस्ट हीरो हैं, कन्हैया जी सेकंड हीरो हैं एस फोर हैंडसम राम जी जैसा कोई हैंडसम नहीं हो सकता, सूर्पनखा ही मोहित हो गई थी।

कुमार विश्वास ने सुनाएं भगवान श्री कृष्ण के प्रसंग

इस अवसर पर कुमार विश्वास ने कथा में भगवान श्री कृष्ण का प्रसंग सुनाते हुए सूरदास से कहा मांगो क्या मांगना चाहते हो, सूरदास ने कहा मैंने आपको देख लिया, अब कुछ नहीं देखना चाहता, आपकी अंतर क्षक्तियों से भगवान के दर्शन करता हूं। ऐसे ही मेरे गुरु रामभद्राचार्य के उपर भी लागू हैं। वो भी मन की आंखों से भगवान के दर्शन करते रहते हैं। मैं उनके सामने कुछ नहीं बोल सकता। मैं गुरु के सामने नीचे फर्श पर ही बैठुंगा।इस मौके पर रामभद्राचार्य महाराज ने रामचरितमानस भेंट की।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा व अनिल संत ने बताया कि इस अवसर पर श्री बालाजी गौशाला संस्थान के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी, मंगलम ग्रुप के एन के गुप्ता, मदन अग्रवाल, मणिशंकर गोयल, विनोद गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल मुकेश गोयल, भैरव ग्रुप से आलोक अग्रवाल, सुखलाल जैसनसरिया, जय श्री ज्वेलर्स अवंत जैन, रामावतार खंडेलवाल अंबर विला, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाले, पंकज ओझा, आर ए एस, राजेश पोद्दार, प्रहलाद दादिया सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।