short play 'We are corrupt and the public is distressed': लघु नाटक हम भ्रष्ट-जनता त्रस्त का मंचन
Ananya soch: short play 'We are corrupt and the public is distressed'
अनन्य सोच। short play 'We are corrupt and the public is distressed': रस रंग मंच संस्था के कलाकारों द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह (28 अक्टूबर से 3 नवंबर) के अंतर्गत "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि" विषय पर आधारित लघु नाटक "हम भ्रष्ट-जनता त्रस्त" लघु नाटको के मंचन मोहनपुरा टर्मिनल, सीतापुरा, घाटगेट टेक्सी स्टैंड और इंडियन आयल ऑफिस आदर्श नगर पर प्रभावी प्रदर्शन किये गए. नाटक में आम व खास सभी वर्ग के लोगो को सत्यनिष्ठा से अपने अपने कार्य को संपादित करने व भ्रष्टाचार और रिश्वत को हमारे समाज से दूर भगाने का संकल्प दिलाया गया. साथ ही हमारे राष्ट्र की समृद्धि में सत्य निष्ठा के महत्व को आमजन को समझाया गया. नाटक का लेखन व निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया. नाटक मे रति महर्षि, अजीत माथुर, मुकेश वर्मा, के के कोहली और सुमित आशिवाल ने अभिनय किया.