Jaipur Heritage Photo Exhibition: जयपुर के कल्चर, संस्कृति को देख सब ने अपने अपने विचार किए साझा
Ananya soch: Jaipur Heritage Photo Exhibition
अनन्य सोच। Jaipur Heritage Photo Exhibition: जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान टूरिज्म के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में एग्जिबीशन के बुधवार को स्टूडेंट्स ने एक साथ एक ही जगह हेरिटेज,मंदिर,किले,कल्चर के साथ पूरा जयपुर देखा. जयपुर कॉलेज स्टूडेंट ने जयपुर की कला संस्कृति ओर विरासत को देखा और समझा.
बुधवार को जयपुर हेरिटेज एग्जिबिशन में आई पी एस हेमंत शर्मा,हेरिटेज मेयर कुसुम यादव,फूड सेफ्टी कमिश्नर पंकज ओझा, ट्यूरिज्म डिप्टी डायरेक्टर दलीप सिंह, वैक्स म्यूजियम डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव,ने एग्जिबिशन विजिट कर सभी को बधाई दी। एक साथ जयपुर देख लोगो ने कहा कितना सुन्दर हे जयपुर। जयपुर के कल्चर, संस्कृति को देख सब ने अपने अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एक्जीबिशन में स्कूली बच्चों ओर कॉलेज स्टूडेंट को जयपुर संस्कृति ओर हेरिटेज विरासत के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे आज का यूथ अपनी विरासत को सजोए.
जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है। टूरिज्म को प्रमोट किया जाए. एग्जीबिशन 16 से 23 नवम्बर तक एग्जीबिशन का समय सुबह 11 बजे से होगा और एंट्री सभी के लिए निशुल्क है.