Bookroo Children's Literature Festival: विभिन्न सेशन में बच्चों को रचनात्मकता बढ़ाने के गुर सिखाए

Bookroo Children's Literature Festival: विभिन्न सेशन में बच्चों को रचनात्मकता बढ़ाने के गुर सिखाए

Ananya soch: Bookroo Children's Literature Festival

अनन्य सोच। Bookroo Children's Literature Festival: जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में पेरेंट्स संग पहुंचे बच्चों ने हिस्सा लिया. 9 देशों से आए 28 एक्सपर्ट्स ने विभिन्न सेशन में बच्चों को रचनात्मकता बढ़ाने के गुर सिखाए. डूडल वॉल, वर्कशॉप, बुक रीडिंग, स्टोरी टेलिंग सेशन में बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी कल्पनाओं को आकार दिया. बुक फेयर में बच्चे अपने मनपसंद लेखकों की पुस्तकें खरीदते दिखाई दिए. दो दिवसीय फेस्टिवल के आयोजन बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के रचनात्मक​ विकास और उन्हें किताबों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया.