Jiff film Festival: बत्ती-ए बॉय वू ड्रीमट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी बनी बेस्ट फीचर फिल्म 

Jiff film Festival: बत्ती-ए बॉय वू ड्रीमट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी बनी बेस्ट फीचर फिल्म 

Ananya soch: Jaipur International Film Festival

अनन्य सोच। Jiff film Festival: जयपुराइट्स ने अवॉर्ड विनिंग फिल्में देखीं और मैसेज को समझा। साथ ही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। मौका रहा Jaipur International Film Festival (jiff) के आगाज का, जो inox gt central में हुआ. 

इस मौके पर सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी को life time achievement award से नवाजा गया। सम्मान ऑस्ट्रेलियाई एक्टर और फिल्मकार एंड्र्यू वियाल, जिफ फाउंडर हनु रोज और प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने दिया.

ये अवॉर्ड सबसे बढ़कर:

इस अवसर पर सोनी ने कहा, कि मानना है किसी फिल्म पत्रकार को life time achievement award देने का निर्णय जुनूनी और साहसी शख़्स ही ले सकता है. पुरस्कार और सम्मान पहले भी मिले हैं, लेकिन यह अवॉर्ड सबसे बढ़कर है.

इस बार hindi cinema की वरिष्ठतम actress Kamini Kaushal को outstanding life time achievement award दिया, जो उनके मुम्बई स्थित घर जाकर दिया जाएगा.

समारोह में 13 फरवरी तक देश-विदेश की बेस्ट 23 फिल्में और 20 राजस्थान से दिखाई जाएगी. राजस्थान से बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जिगर नागदा के निर्देशन में बनी फिल्म बत्ती-ए बॉय वू ड्रीमट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी, बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म का अवॉर्ड शुभम दाधीच की वीरबाला, बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री का अवॉर्ड राकेश गोगना की पुष्कर फेयर, बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड गौरव पंजवानी की कोर्स रोड और बेस्ट सॉन्ग का वार्ड मालती गुप्ता के सॉन्ग वाटर एन्ड फायर को दिया गया.