प्रदेश के इन संभागों में एक्टिव रहेगा बिपरजॉय
Avinash parasar
अनन्य सोच। पिछले कुछ दिनों से Biparjoy का प्रभाव प्रदेश पर देखने को मिला है. राजस्थान में सक्रिय बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट के तहत दक्षिणी व पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है। इससे जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को यलो अलर्ट के तहत अति भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाली, सिरोही, जालोर और राजसमंद जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा जिले में यलो अलर्ट जारी किया है।