चित्रांगदा सिंह, मुग्दा गोडसे, अनिरुद्ध दवे रैंप पर बिखेरेंगे फैशन का जलवा 

तीन दिवसीय शो का 12, 13 और 14 मार्च को होटल द पैलेस में होगा आयोजन जयपुर कॉट्योर शो 2023 का चौथे और आखरी लुक लॉन्च का हुआ आयोजन बॉलीवुड सितारे रैंप पर प्रस्तुत करेंगे डिज़ाइनर्स की कारीगिरी 

चित्रांगदा सिंह, मुग्दा गोडसे, अनिरुद्ध दवे रैंप पर बिखेरेंगे फैशन का जलवा 

अनन्य सोच, जयपुर। सब्सयाची ब्राइस को ध्यान में रखते हुए ट्रेंडिंग ब्राइडल मेकअप एंड हेयर लुक्स रैंप पर शोकेस होंगे, कुछ ऐसा दिलकश नजारा होगा फैशन महोत्सव जयपुर कॉट्योर शो (जेसीएस) का। जेसीएस 2023 के तीन दिवसीय जलसे की झलक प्रस्तुत करते हुए शो का चौथा और आखरी लुक लॉन्च का आयोजन किया गया। शहर के मानसरोवर स्थित क्लब कर्मा में खूबसूरत मॉडल्स ने शहर के लोकल डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार किए गए परिधानों से पर्दा उठाया। इस दौरान शहर के जाने माने सेलिब्रिटी डिज़ाइनर शिवायु से आयुष और शिवानी सोनी, लेबल फ्यूशिया ब्राइडल कॉट्योर और हैशटैग सैलून से अर्पिता सिंह ने अपने द्वारा खास जेसीएस के लिए तैयार किए गए परिधान और ट्रेंडिंग मेकअप लुक्स शोकेस किए। 

इस दौरान शो के फाउंडर गौरव गौड़, डायरेक्टर्स पीएन ढूढी, नकुल विजय के साथ पैट्रन जेडी माहेश्वरी और अतिथि राहुल जोनवाल उपस्थित रहे। हर साल की तरह इस साल भी शो में फिल्म और टेलीविज़न सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। जिसमें डिज़ाइनर्स की नयाब कारीगरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह, मुग्दा गोडसे, फिल्म बेल बॉटम फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे, मॉडल एंड एक्ट्रेस तानिया चैटर्जी, एक्ट्रेस लिज़ा मलिक रैंप पर शोकेस करेंगी।   

जरदोज़ी, चंदेरी, विस्कोस ऑर्गेंज़ा, वाटर ल्यूरेक्स जैसे फैब्रिक्स पर हैंडवर्क होगा खास  -

अपने कलेक्शन की झलक शोकेस करते हुए डिज़ाइनर्स में फ्यूशिया ब्राइडल कॉट्योर की ओर से लखनवी और चिकनकारी के हैंड वर्क के साथ वेस्टर्न-फ्यूज़न और न्यू ब्राइडल ट्रेडिशनल लहंगों को नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही शो में भगवती ज्वेल्स की हैवी गोल्ड और पोल्की ज्वेलरी के साथ शो स्टॉपर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह रैंप पर जलवे बिखेरेगी। वहीं आयुष और शिवानी सोनी ने बताया कि कलेक्शन में ट्रेडिशनल के साथ इस बार हम वेस्टर्न वियर भी शोकेस करने जा रहे है जिसकी थीम ब्लैक रहेगी। इस कलेक्शन में डायमंड स्टोन का काम ट्रेंडिंग फैब्रिक्स वेल्बेट, विस्कोस ऑर्गेंज़ा, वाटर ल्यूरेक्स, उपधा सिल्क, ब्राइडल सिल्क, स्वाद फैब्रिक, रॉ सिल्क, नेट, ऑर्गेंजा आदि पर देखना खास होगा। जिसमें ट्रेडिशनल वियर के सभी परिधान ज़रदोज़ी, चंदेरी, रॉ सिल्क और सिल्क जैसे फैब्रिक्स पर आरी तारी और माधोदि वर्क के साथ तैयार किए जा रहे है। 
वहीं हैशटैग ब्लंट से अर्पिता सिंह ने बताया कि लगातार कई वर्षों से हम जयपुर कॉट्योर के साथ जुड़े हुए है ऐसे में इस साल हमारी थीम ट्रेडिशनल है जिसमें सब्सयाची ब्राइडल लुक को ध्यान में रखते हुए हमने ब्राइडल मेकअप क्रिएट किया है। इस राउंड में मॉडल्स डूंगरी बाय मोनिका बोहरा के परिधान पहनेंगे।