जोगी आर्ट, गोंड आर्ट पेंटिंग्स को लेकर कला प्रेमियों में जिज्ञासा
अविनाश पाराशर।
Ananya soch: Jogi Art, Gond Art
अनन्य सोच। Jogi Art, Gond Art: जेकेके में आए दिन नए-पुराने कलाकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करते रहते हैं. ऐसा ही नजारा मंगलवार को केंद्र में देखने को मिला, जब केंद्र की ओर से अतुल्य अगस्त के अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न तरह की कला देखने को मिली. हैंडलूम की विरासत को संजोने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत हैंडलूम हाट भी लगाई गई है. इसमें दस्तकारों ने अपने हैंडलूम उत्पादों को प्रदर्शित किया है। आगंतुकों को ये उत्पाद बेहद पसंद आ रहे हैं. इसी के साथ जोगी आर्ट, गोंड आर्ट पेंटिंग्स को देखने भी बड़ी संख्या में आगंतुक आ रहे हैं.