Jawahar Kala Kendra: देश भक्ति गीतों के रंग में रंगा जयपुर
Ananya soch: Jawahar Kala Kendra
अनन्य सोच।Jawahar Kala Kendra: जवाहर कला केन्द्र के रंगायन में देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम ‘हम गीत वतन के गाएंगे’ आयोजित किया गया. दर्शक संस्था व राधिका कल्चर सोसायटी के कार्यक्रम के संयोजक प्रोमिला राजीव ने बताया, कि कार्यक्रम में संगीत गुरू राजीव भट्ट के निर्देशन में 60 कलाकारों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में भारत वर्ष की कालजयी रचना ‘वंदेमातरम’ को राजीव भट्ट ने राग शंकरा, यमन और हंसध्वनि के स्वरों से नई अनुभूतियों के साथ पेश किया. रचना को 60 कलाकारों ने एक साथ मंच पर प्रस्तुत किया. पं. सलिल भट्ट, राज्य के पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना और दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स के मानद चेयरमैन ठाकुर ध्रुव बहादुर सिंह कार्की ने उद्घाटन किया. की-बोर्ड अवनीश गोस्वमी, गिटार संजय माथुर, तबला सावन डांगी, ऑक्टापैड पर भवानी डांगी और ढोलक पर पवन डांगी ने संगत की.