solar energy: जयपुर में विशेषज्ञ बताएंगे सोलर एनर्जी का महत्व

Ananya soch: solar energy

अनन्य सोच। solar energy: अब सोलर का महत्व जयपुर के रहवासी अपने घरों के लिए भी समझ रहे हैं और इसके लिए देश-दुनिया के विशेषज्ञ गुलाबी नगरी में जुटेंगे और सोलर एनर्जी की जानकारी देंगे. इसके लिए शनिवार से तीन दिन तक भारत सोलर कंपोनेंट एक्सपो जयपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक्सपर्ट चर्चा करेंगे. राजस्थान सोलर असोसिएशन के अधिकारी और मैंबर्स राजस्थान में सोलर को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया, कि सबसे ज्यादा परेशानी गर्मियों में आती है. क्योंकि प्रदेश में गर्मी में बहुत बिजली की जरूरत होती है और उतनी बिजली सबको मिल नहीं पाती है. ऐसे में सोलर का महत्व सामने आता है. भारत सोलर कंपोनेंट एक्सपो के जरिए जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा और इस एनर्जी के स्ट्रॉन्ग कंपोनेंट्स बताए जाएंगे। 6 ,7 ,8 जुलाई तक एक्सपो में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक्सपर्ट युवाओं को जानकारी देंगे.