जयपुर में डंपर और अपार्टमेंट हादसे से मचा हड़कंप, पुलिस-दमकल की तत्परता से टला बड़ा नुकसान
Ananya soch: A dumper and apartment accident in Jaipur caused a major setback, with the prompt action of the police and fire brigade.
अनन्य सोच। शहर में बुधवार को दो अलग-अलग हादसों से अफरातफरी का माहौल रहा। सीकर रोड स्थित बिंदायका क्षेत्र में नशे में धुत डंपर चालक ने खड़ी ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जबकि शाम को कानवटिया सर्किल के पास 10 मंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से दहशत फैल गई. दोनों ही घटनाओं में पुलिस और प्रशासन की तत्परता से बड़ी जनहानि टल गई.
बिंदायका थाना प्रभारी विनोद वर्मा के अनुसार टोंक निवासी अशाराम नामक चालक शराब के नशे में डंपर चला रहा था, जिसने सड़क किनारे खड़ी ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी. चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसी बीच दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ‘डंपर कैच अभियान’ शुरू किया गया, जिसके तहत दौलतपुरा थाना पुलिस ने पांच डंपर जब्त किए हैं.
वहीं, भट्टाबस्ती स्थित एसएनजी अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर शाम करीब 7.30 बजे आग लग गई. चीख-पुकार सुनकर दमकल विभाग की छह गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.