'गालिब का ख्याल आया' 27 दिसंबर को 

गालिब की 225वीं जयंती पर जेकेके में आयोजित होगा गालिब का ख्याल आया

अनन्य सोच, जयपुर। आगामी 27 दिसंबर को महान शायर गालिब की 225वीं जयंती की मौके पर उनकी याद में 'गालिब का ख्याल आया' आयोजित किया जाएगा। राजस्थान उर्दू अकादमी, जवाहर कला केंद्र और स्वागत जयपुर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में गजल, गालिब की रचनाओं पर टॉक सेशन और ड्रामा किया जाएगा। राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष डॉ. हुसैन रजा खान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर लेखक, आलोचक व रंगकर्मी विनोद भारद्वाज और पूर्व आईएएस जगरूप सिंह यादव कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे।

गालिब की याद में होंगे ये कार्यक्रम –
जवाहर कला केंद्र में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इस श्रृंखला में सबसे पहले गजलें गालिब की आयोजित की जाएगी जिसमें उस्ताद नाजिम हुसैन और हमनवा की ओर से गालिब द्वारा लिखीं मशहूर गजलें प्रस्तुत की जाएंगी। इसके बाद एक टॉक सेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सिराज अजमली गालिब द्वारा बनारस के घाट पर बैठ कर लिखी उनकी मशहूर शायरी चराग-ए-देर पर अपना व्यक्तव्य देंगे। वहीं गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज टोंक के प्रिंसिपल डॉ. एहतेशाम अब्बास हैदरी गालिब की रचना 'अंदाज-ए-गुफ्तगू क्या है?' पर चर्चा करेंगे। इसके बाद डॉ. सईद आलम, पेरोज ग्रुप की ओर से ड्रामा 'गालिब का कलकत्ता मुशायरा' आयोजित किया जाएगा। इसमें तत्कालीन शायरों के परिधान में ही कलाकार उनकी शायरियां सुनाएंगे।