हैदर मुख्तार खान मिस्टर यूनिवर्स के लिए रवाना

हैदर मुख्तार खान मिस्टर यूनिवर्स के लिए रवाना

Ananya soch: Mr Universe Competition

अनन्य सोच। मॉडल हैदर मुख्तार खान मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हुए. यह प्रतियोगिता 12 से 16 अगस्त तक लखनऊ में आयोजित होगी. उनकी नेशनल डायरेक्टर प्रिया तिवारी को भरोसा है कि वह एशिया का नाम रोशन करेंगे. परिवार, मित्रों और तिवारी जी ने उन्हें तिलक कर शुभकामनाएं दीं. उनका ड्रेस मुंबई के डिज़ाइनर विशाल कपूर ने खास तैयार किया. हैदर की इस उपलब्धि से परिवार में गर्व का माहौल है. प्रिया तिवारी ने कहा कि वह पूरी तरह तैयार हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.