आई सी डी एस ने मनाया : अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस

आई सी डी एस ने मनाया : अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस

अनन्य सोच, जयपुर। निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं, मुख्यालय पर निदेशक रामावतार मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों अधिकारीयों ने खूब ठहाके लगाए।

अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस पर निदेशक मीणा ने कर्मचारियों और अधिकारीयों को अपनी राजकीय जिम्मेदारियों को प्रसन्नता पूर्वक निर्वहन करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनबाडियों में प्रसन्ननता सूचकांक को बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए ताकि बच्चों को स्वस्थ और प्रसन्न रूप से ग्रोथ मिल सके।

उन्होंने कहा कि हर दिन हैप्पीनेस से ही खुशहाल और स्वस्थ जीवन संभव है। उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारी अधिकारियों के लिए तनाव मुक्त रहने के लिए आज का काम आज ही निपटाना अच्छी नीति है।

इस अवसर पर अतरिक्त निदेशक लोकेश सहल, श्री एल एन बुनकर ने हास्य और खुशी को अच्छे जीवन के लिए आवश्यक बताया। उपनिदेशक श्रीमती नसीम खान ने खुशहाल जीवन के लिए संयुक्त परिवार की अवधारणा पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक मंजू यादव और अतिरिक्त निजी सचिव जीतेन्द्र शर्मा ने किया। लेखाकार शीतल चौधरी ने सुरीले गीत का प्रस्तुतिकरण किया। वहीं जनसम्पर्क अधिकारी गजाधर भरत ने साहित्यिक रचनाओं से समा बांधा।

कार्यक्रम में एक्शन अगेंस्ट हंगर की नुसरत ने अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस का महत्व बताया।