इन कलाकारों की पेंटिंग से गुलज़ार होगा जेकेके

'एफ-16' ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन 23 मार्च से

इन कलाकारों की पेंटिंग से गुलज़ार होगा जेकेके

अनन्य सोच ,जयपुर। जवाहर कला केंद्र की सुरेख और सुकृति आर्ट गैलेरी में गुरुवार को फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो द्वारा 'एफ-16' ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन की शुरूआत होगी। इस एग्जीबिशन में 16 कलाकारों की करीब 80 पेंटिंग्स प्रदर्शित होगी। इस एग्जीबिशन को कलाकार लाखन सिंह जाट द्वारा क्यूरेट किया जा रहा है,और यह एग्जीबशन 23 से 27 मार्च तक चलेगी। स्टूडियो की डायरेक्टर राजुला लूना ने कहा कि एग्जीबिशन में फाईव फिंगर आर्ट स्टूडियो के 16 युवा कलाकार अपनी-अपनी विभिन्न शैलियों में अपने आर्टवर्क्स प्रदर्शित करेंगे। इसका उदेश्य शहर के कलाकारों को एक प्लैटफॉर्म प्रदान करना है, जिससे कि उनकी रचनात्मकता और कला को प्रोत्साहन और बढ़ावा मिल सके। एग्जीबिशन में कलाकार  देवेश प्रजापति, दिशांक शर्मा, ज्योत्स्ना शुक्ला, जाह्नवी चावडा, निखिल सिंह, नीरजा शेखावत, रिया सोमानी, रीति कुंभज, वंदना पांडेय, विकास मीणा ,यश चौधरी आरती सोनी, हर्षा तीर्थानी, मुस्कान चौधरी,विनीता गुर्जर और अभिशीखा जोशी के आर्टवर्क्स प्रदर्शित हो रहे है। इसमें विभिन्न प्रकार के आर्टवर्क जैसे कि एक्रेलिक पेंटिंग ऑन कैनवास , चारकोल पेंटिंग ऑन पेपर,पेन ऑन पेपर पेंटिंग्स आदि प्रदर्शित किया जा रहा है।